प्लेन डोसा (Plain Dosa recipe in Hindi)

Zaheen malik
Zaheen malik @Zaheen

प्लेन डोसा (Plain Dosa recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
२ लोग
  1. 3 कटोरीचावल
  2. 1 कटोरीउड़द दाल
  3. 3 चम्मचचना दाल
  4. 1 चम्मचदाना मेथी
  5. 1/2 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    दाल, चावल, दाना मेथी सबको मिक्स करके रात को भिगो दें, मिक्सी में डालकर स्मूथ सा पीस लें और नमक डालकर बैटर को रख दें।

  2. 2

    बैटर गाड़ा हो तो पानी डाल दे और इसे 4 से 5 घंटे तक रख दे जब तक खमीर ना उठ जाए, अब नॉनस्टिक तवे को ऑयल और पानी से साफ करे, डोसा फैलाये और ऊपर से ऑयल डाले, इसे ब्राउन होने तक पकने दें।

  3. 3

    अब बीच में कट लगाकर फोल्ड कर दे और चटनी, आलू मसाला, सांबर के साथ खाएं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Zaheen malik
पर

कमैंट्स

Similar Recipes