सब से पहले आलू उबाल कर रख लें कुकर मे 4 सिटी दे औऱ ठंडा करके काट लें. और हरी मिर्च को भी काट ले।
2
अब जीरा औऱ धनिया को थोड़ा सा पीस लें अब पैन मे तेल गर्म कर औऱ साबुत जीरा को तड़के औऱ प्याज़ डालकर भून लें अब आलू डाल कर 2 मिनट भुने।अब इसमें सारे मसाले डाले और 5 से 10 मिनट तक चलाते रहें|
3
जब आलू थोड़ा ब्राउन से हो जाए तब गैस को बंद करें आप चाहे तो ऊपर से हरिया धनिया डालकर रोटिया पराठे के साथ परोसे।
कमैंट्स (2)