बेसन की चक्की(besan ki chikki recipe in hindi)

Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपबेसन
  2. 2 बड़े चम्मचपिघला देसी घी
  3. 3 बड़े चम्मचदूध
  4. 1 कपदेसी घी
  5. 1 कपचीनी
  6. 1 कपपानी
  7. 6-7पिसी हुई हरीइलायची
  8. 1/2 चम्मचकेसर
  9. 3/4 कपखोया या मिल्क पाउडर
  10. 1/2 कपदूध
  11. आवश्यकतानुसार कटा हुआ पिस्ता, बादाम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बेसन में 2 चम्मच घी मिलाएं। 1-1चम्मच करके 3चम्मच दूध हल्के हाथ से 5मिनट तक मिलाएं।5 मिनट तक सूखने दें।अब मिक्सी में डालकर 3पल्स दें।ज्यादा नहीं चलानी।छानना नहीं है।चूरमा तैयार है।

  2. 2

    कढ़ाई मेंपहले 3/4कप घी डालकर चूरमा डालें।धीमी आंच पर सेकें।बाकी का 1/4कप घी तेज गर्म करके इसमें मिला दें।इससे बेसन जल्दी भूनना शुरू हो जाएगा।जब इसका पारले-जी बिस्कुट जैसा ब्राउन रंग हो जाए तो गैस बंद कर दें।

  3. 3

    अब एक बर्तन में चीनी, पानी, पिसी हुईइलायची, केसर डालकर तेज आंच पर जल्दी जल्दी चलाते हुए चाशनी बनाएं।चैक करने के लिए एक कटोरी में ठंडा पानी लेकर कुछ बूंदें चाशनी की डालें।अगर जैली की तरह हो तो तैयार है या11/2तार की चाशनी हो।

  4. 4

    अब बेसन वाली गैस ऑन करके बेसन में खोया डालकर थोड़ा भूनें।फिर चाशनी डालें और 1/2कप दूध डालकर लगातार चलाते हुए तेज आंच पर हलवे वाली कंसिस्टेंसी तक पकाएं।

  5. 5

    अब बर्फी की ट्रे में बटर पेपर लगाएं।गर्म गर्म इसे डालें।ऊपर से प्लेन करें।बादाम, पिस्ता डालकर दबाएं।जमाने के लिए रखें।

  6. 6

    जैम जाए तो काट लें। बेसन की चक्की तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
पर
Delhi

Similar Recipes