चने की चाट(CHANE KI CHAAT RECIPE IN HINDI)

Garima
Garima @Garimammmm
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 1 कटोरीचना
  2. 2प्याज़
  3. 1टमाटर
  4. 2हरी मिर्ची
  5. थोड़ा सेव
  6. 1 चमचचाट मसाला
  7. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 चमचमिर्ची पाउडर
  9. 1/2 चमचधनिया पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसार ऑयल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    चना को 4-5 घंटे भीगा दिया था फिर चना पानी और नमक को डाल कर उबाल देना हैं ।

  2. 2

    अब चना पक जाएं तो इसे एक बर्तन मे निकाल देना हैं फिर इसमें काटा हुआ प्याज़ मिर्ची हरा धनिया टमाटर सभी को डाल कर मिला देना है अब नमक चाट मसाला और सेव को डाल कर मिला देना हैं

  3. 3

    चना चाट तैयार हैं इसे सर्व करें बहुत ही टेस्टी और हल्दी हैं और सभी को पसंद आता हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Garima
Garima @Garimammmm
पर

Similar Recipes