कुट्टू के मिर्च पकौड़े (Kuttu ke mirch pakode recipe in Hindi)

Pakhi jain
Pakhi jain @Pakhi20

कुट्टू के मिर्च पकौड़े (Kuttu ke mirch pakode recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 3आलू उबले हुए
  2. 1 बड़े चम्मचकूटू का आटा
  3. 6हरी मिर्च पकौड़े वाली
  4. आवश्यकतानुसार घी तलने के लिए
  5. स्वादानुसार सेंधा नमक
  6. स्वादानुसार काली मिर्च

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    आलू को उबालकर छिलके बारीक करें। और इनमें सेंधा नमक और काली मिर्च मिला दे।

  2. 2

    हरी मिर्च लेकर उसे धो लें। ओ कपड़े से पूछ कर बीच में चीरा लगाकर मैश करे हुए आलू इन में भर ले।

  3. 3

    कूटू का आटा लेकर इसमें हल्का सा नमक और काली मिर्च डालें और इसका एक पेस्ट बना लें डो ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए। इन भरी हुई मिर्ची कोकुट्टू के आटे में चार तरफ से लपेटने और गर्म करा हुआ घी मैं छोड़कर तले जब यह थोड़ी करारी हो जाएं तो इन्हें उतार लेकुट्टू के आटे की मिर्च के पकौड़े तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pakhi jain
Pakhi jain @Pakhi20
पर

Similar Recipes