मल्टी ग्रेन डोसा प्लैटर (Multi Grain Dosa Platter Recipe in Hindi)

आदर्श कौर
आदर्श कौर @ak1960
Mumbai.

स्वादिष्ट ,पौष्टिक व स्वच्छता के साथ घर में ही बैटर तैयार कर मजेदार व आसानी से बनाया जानेवाला व्यंजन ।

मल्टी ग्रेन डोसा प्लैटर (Multi Grain Dosa Platter Recipe in Hindi)

स्वादिष्ट ,पौष्टिक व स्वच्छता के साथ घर में ही बैटर तैयार कर मजेदार व आसानी से बनाया जानेवाला व्यंजन ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5-7मिनट्स।
परिवार जन।
  1. 1 कपचावल,
  2. 1 कपउड़द की धुली हुई दाल,
  3. 1 कपमसूर की दाल,
  4. 1 कपमूंग की धुली हुई दाल,
  5. 1 कपचना दाल,
  6. 2-3हरी मिर्च,
  7. 1 इंचअदरक का टुकड़ा,
  8. 1टे स्पून मेथी दाना ।
  9. 1 टी स्पूनजीरा,
  10. 1टमाटर (ऑप्सनल)
  11. 4-5मध्यम आकार के आलू,
  12. पुदीना व हरीधनिया, 4 - 4 हरी मिर्चें दोनों चटनियों के लिए
  13. नारियल के टुकडे़ ।

कुकिंग निर्देश

5-7मिनट्स।
  1. 1

    सभी दालें, चावल व मेथी दाना 3-4 बार धोकर 5-6घंटों के लिए भिगो दें।

  2. 2

    भिगोकर रखे हुए गालों व चावल,हरी मिर्च, अदरक को मिक्सर में पीस लें ।

  3. 3

    अब तुरंत या जब भी आप चाहें गरमा- गरम डोसे डोसा तवे पर बना लीजिए ।

  4. 4

    सब्जी।
    आलू उबालकर हरी मिर्च, लहसुन की पाँच कलियाँ बारीक काटकर व कढ़ीपत्ते की 7-8 पत्तियाँ,व 3-4 हरीमिर्च डालकर जीरा चटकने तक भुनें ।

  5. 5

    कटे हुए 1 टमाटर (ऑप्सनल) को डालकर टमाटर स्मैश होने तक पकाएँ और आलू के टुकड़े डाल
    दें ।भाप पर सब्जी को 5 -6 मिनटों तक पकाएँ ।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
आदर्श कौर
पर
Mumbai.
मुझे नई रेसेपिज़ को सीखना और बनाना अच्छा लगता है । मैंने आज तक जो कुछ भी बनाना सीखा है वह सब अपनी प्यारी माँ से सीखा है और मेरे फ्रेंड्स को मेरे हाथ से बना खाना अच्छा लगता है।खाना बनाने और उसके बनाने के तरीके को सांझा करना मुझे अच्छा लगता है इसीलिए मैं कुकपैड जैसे प्यारे से ग्रुप में शामिल हुई ।
और पढ़ें

Similar Recipes