मैंगो भापा दोई

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

#June
#week1

ये कोलकाता की फेमस स्वीट है जो हंग कर्ड से बनाई जाती है ये खाने मै बहुत ही स्वादिष्ट व हैल्दी है मैने भापा दोई को मैंगो फ्लेवर मै बनाया है,आप अपनी पसंद से किसी भी फ्लेवर व फल के साथ बना सकते है या बिना फ्लेवर भी बना सकते है यह खाने मै उतना ही स्वादिष्ट लगेगा....

मैंगो भापा दोई

#June
#week1

ये कोलकाता की फेमस स्वीट है जो हंग कर्ड से बनाई जाती है ये खाने मै बहुत ही स्वादिष्ट व हैल्दी है मैने भापा दोई को मैंगो फ्लेवर मै बनाया है,आप अपनी पसंद से किसी भी फ्लेवर व फल के साथ बना सकते है या बिना फ्लेवर भी बना सकते है यह खाने मै उतना ही स्वादिष्ट लगेगा....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4-5 servings
  1. 2+1/2 कप दही
  2. 250या 300 ग्राम आम (एक आम का पल्प)
  3. 10-12धागे केसर दूध मे भीगे हुए
  4. 1/2टिन मिल्कमेड
  5. 3टेवलस्पून मलाई या क्रीम
  6. 1चम्मच घी या मक्खन ग्रीस करने के लिए
  7. 1/2कप कटा हुआ आम सजाने के लिए
  8. 2टेवलस्पून पिस्ता कटा हुआ गार्निश के लिए
  9. कुछ गुलाब की पंखुडीया गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    एक छलनी पर कॉटन का कपड़ा रख कर उसपर दही डाल कर बांध दे उस पर वजन रख कर उसे रातभर फ्रिज मे रखे।

  2. 2

    फ्रिज से निकाले
    अब हंग कर्ड तैयार है

  3. 3

    आम को छिलकर काट ले औऱ मिक्सर जार मे डाले साथ ही केसर वाला दूध भी डाले

  4. 4

    अब पीस कर पेस्ट बनाए
    अब उसी जार मे हंग कर्ड एड करें

  5. 5

    अब उसमें मिल्कमेड औऱ मलाई एड करें

  6. 6

    अब मिक्सर को चलाए बन्द करें चलाए बन्द करें
    इस प्रकार एक गाहढा मिश्रण तैयार करें

  7. 7

    केक टिन को घी से ग्रीस करें

  8. 8

    केक टिन मे हंग कर्ड का मिश्रण डाल कर एकसार कर ले

  9. 9

    अब एक भगोने मे पानी गरम करें
    केक टिन को फॉएल से अच्छे से ढक ले

  10. 10

    गरम पानी के भगोने पर एक जाली रखे
    जाली के ऊपर केक टिन रखे
    एक बडी प्लेट को कपडे से लपेट कर केक टिन पर ढके औऱ मीडीयम आंच पर 25 मिनट पकाए

  11. 11

    अब भापा दोई तैयार है 4-5घंटे के लिए फ्रिज मे रख कर ठंडा करें,
    ठंडा होने पर चाकू की सहायता से साईड छुडा ले

  12. 12

    अब प्लेट मे पलट ले
    कटे आम,पिस्ता व गुलाब की पंखुडियो से सजाकर परोसे।

  13. 13
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

कमैंट्स (3)

Similar Recipes