शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
3 सर्विंग
  1. 2कफ बेसन
  2. 2 चम्मचघी
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 1/4 चम्मचअजवाइन
  5. 1/2 चम्मचनमक (स्वादानुसार)
  6. 1कफ घी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    सबसे पहले बेसन को छान लें एक बर्तन में ।

  2. 2

    फिर उसमें अजवाइन, बेकिंग पाउडर, नमक, घी, डाल कर पानी की सहायता से गूथ ले(पूड़ी के आटे से थोड़ा नरम) और आधे घंटे के ढक कर रख दे

  3. 3

    अब इस आटे की छोटी छोटी लोई काट लें और हलका हल्का घी लगा कर बेलन की सहायता से पतले पतले फाफड़ा बना लें (अगर आप बनाना चाहे तो इनको हाथ से रगड़ कर भी बना सकते हैं) और चाकु या किसी पट्टी से इनको हटाएं

  4. 4

    ऐसे ही सब तैयार कर लें । फिर कड़ाई में घी गर्म होने दे जब घी गर्म हो जाए फिर उसमे फाफड़ा डाल कर सुनहरा होने तक तल लें ऐसे ही सब तैयार कर लें

  5. 5

    तैयार है फाफड़ा इसे आप चटनी, मिर्च, कड़ी, चाय के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Varshney
Priya Varshney @safepriyavarshney
पर
Chandausi
I love this cooking 🍳 🤗
और पढ़ें

Similar Recipes