ओट्स हरी मटर आलू कटलेट (Oats green pea and potato cutlets)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#ga24
#oats
#aaloo
ओट्स हरी मटर और आलू से बने ये कटलेट एक बेहतरीन स्वाद उत्पन्न करते हैं.आप इसे पार्टी स्टार्टर के रूप में भी सर्व कर सकते हैं. इस स्टार्टर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ओट्स के कारण ये कटलेट लंबे समय तक यह क्रिस्पी बने रहते हैं . हरी मटर का स्वाद तो वैसे भी बहुत अच्छा लगता है ! हरी मटर का स्वाभाविक स्वाद बना रहे इसलिए मसाले के नाम पर सिर्फ काली मिर्च का प्रयोग किया गया है .
आईए देखते हैं हरी मटर और ओट्स के कॉन्बिनेशन से बने यह कटलेट !

ओट्स हरी मटर आलू कटलेट (Oats green pea and potato cutlets)

#ga24
#oats
#aaloo
ओट्स हरी मटर और आलू से बने ये कटलेट एक बेहतरीन स्वाद उत्पन्न करते हैं.आप इसे पार्टी स्टार्टर के रूप में भी सर्व कर सकते हैं. इस स्टार्टर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ओट्स के कारण ये कटलेट लंबे समय तक यह क्रिस्पी बने रहते हैं . हरी मटर का स्वाद तो वैसे भी बहुत अच्छा लगता है ! हरी मटर का स्वाभाविक स्वाद बना रहे इसलिए मसाले के नाम पर सिर्फ काली मिर्च का प्रयोग किया गया है .
आईए देखते हैं हरी मटर और ओट्स के कॉन्बिनेशन से बने यह कटलेट !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 - 35 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1+ 1/3 कप ओट्स
  2. 1 कपहरी मटर
  3. 7छोटे साइज के उबले आलू या 1+ 1/3 कप कद्दूकस किया हुआ उबला आलू
  4. 1 कपहरी धनिया
  5. 3हरी मिर्च,बारीक कटी
  6. 2 बड़े चम्मचब्रेड क्रंब्स
  7. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  8. 1/2नींबू का रस
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. जरूरत अनुसार कुकिंग ऑयल
  11. 1/3 कपमैदा या कॉर्नफ्लोर से बनी स्लरी

कुकिंग निर्देश

30 - 35 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम सभी बेसिक तैयारी कर लेंगे. हरी धनिया और हरी मिर्च को काट लेंगे और आलू को पीलकर कद्दूकस कर लेंगे.

  2. 2

    हरी मटर,हरी धनिया और हरी मिर्च को मिक्सर जार में डालकर उसका दरदरा पेस्ट बना लेंगे.

  3. 3

    अब इस हर पेस्ट को मैश्ड आलू में मिला देंगे.

  4. 4

    इसमें ब्रेड क्रंब्स, काली मिर्च पाउडर, नमक नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लेंगे और कटलेट का मनचाहा शेप देंगे (आप चाहे तो इसमें कुछ मसाले भी डाल सकते हैं परंतु मटर का स्वाभाविक टेस्ट प्राप्त करने के लिए मैंने मसाले नहीं मिलाए हैं)

  5. 5

    नमक डालकर मैदा या कॉर्नफ्लोर की स्लरी बना लेंगे.

  6. 6

    अब स्लरी में कटलेट को डिप करके ओट्स से अच्छी प्रकार से कोट कर लेंगे (आप चाहे तो ओट्स को ग्राइंड कर उसका दरदरा पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं)

  7. 7

    10 मिनट के लिए इन कटलेट को सेट होने के लिए छोड़ दीजिए.

  8. 8

    अब कढ़ाई में कुकिंग ऑयल गर्म कर कटलेट को मीडियम आंच पर दोनों साइड से सुनहरा होने तक तल लीजिए.

  9. 9

    इन कटलेट की एक खासियत यह भी है कि ये डीप फ्राई किए जाने पर भी कम ऑयली होते हैं

  10. 10

    ओट्स हरी मटर आलू के इन गरमा गरम कटलेट को प्लेट में निकल लें.

  11. 11

    अपनी मनचाही चटनी या सॉस के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesOats Green Pea and Potato Cutlets