वेज कटलेट (veg cutlet recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#cookpadkitchentour
#cookpadIndia
@cookpad_in
कटलेट शब्द फ़्रेंच शब्द के 'कोटेलेट' से लिया गया है और यह फ़्रेंच व्यंजनों में एक विशिष्ट ऐपेटाइज़र / स्टार्टर था , बाद में यह दुनिया भर में लोकप्रिय हो गए। यह कई तरीकों से बनाएं जातें हैं । वेट कटलेट भारतीय व्यंजनों में लोकप्रिय है । पारंपरिक कटलेट की तरह हमारे वेज कटलेट को ब्रेड में लपेट जाता है, और कुरकुरा होने तक तल जाता है।

वेज कटलेट (veg cutlet recipe in Hindi)

#cookpadkitchentour
#cookpadIndia
@cookpad_in
कटलेट शब्द फ़्रेंच शब्द के 'कोटेलेट' से लिया गया है और यह फ़्रेंच व्यंजनों में एक विशिष्ट ऐपेटाइज़र / स्टार्टर था , बाद में यह दुनिया भर में लोकप्रिय हो गए। यह कई तरीकों से बनाएं जातें हैं । वेट कटलेट भारतीय व्यंजनों में लोकप्रिय है । पारंपरिक कटलेट की तरह हमारे वेज कटलेट को ब्रेड में लपेट जाता है, और कुरकुरा होने तक तल जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
12 पीस
  1. 4उबालें हुए आलू
  2. 1बड़ी प्याज
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 1/2 कपस्वीट कॉर्न
  5. 1/4 कपगाजर कदूकस किया हुआ
  6. 1/4 कपपत्ता गोभी कदूकस किया हुआ
  7. 1/2 कपब्रेड क्रंब्स
  8. 1/4 कपपनीर
  9. धनिया पत्ती आवश्यकतानुसार
  10. 1 चम्मचचाट मसाला
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. नमक स्वादानुसार
  14. 3 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  15. तेल आवश्यकतानुसार तलने के लिए
  16. स्लरी बनाने के लिए
  17. 2 चम्मचमैदा
  18. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 1 कपब्रेड क्रंब्स कोटिंग करने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले उबालें हुए आलू को मैश कर लें। एक बाउल में कदूकस किये हुए पत्ता गोभी और गाजर को मिलाएं।

  2. 2

    अब इसमें बारीक कटी हुई प्याज़ और शिमला मिर्च मिलाएं और फिर मैश किए आलू मिलाएं अब इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला,गरम मसाला मिलाएं ‌।

  3. 3

    अब इसमें धनिया पत्ती, स्वीट कॉर्न और कदूकस किये हुए पनीर मिलाएं।

  4. 4

    अबकॉर्न फ्लोर और ब्रेड क्रंब्स मिल कर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

  5. 5

    अब कटलेट को अपनी पसंद अनुसार किसी भी आकार का बना लें। मैंने यहां लम्बे आकार में बनाया है। मैदा स्लरी बनाने के मैदा,लाल मिर्च, नमक और 1 कप पानी मिलाकर घोल बनाएं। अब कटलेट को स्लरी में डिप करें और फिर इसे ब्रेड क्रंब्स की कोटिंग करें।

  6. 6

    सभी कटलेट को इसी तरह से बनाएं।

  7. 7

    अब कढ़ाई में तेल गरम करें और इसमें 4-5 कटलेट को तलें । क्रिस्पी क्रंची और सुनहरा होने तक तलें।

  8. 8

    सभी कटलेट को इसी तरह से तले।

  9. 9

    गर्मगरम वेज कटलेट तैयार है इसे टोमाटोसॉस और डिप के साथ सर्व कीजिए।

  10. 10

    क्रिस्पी क्रंची वेज कटलेट

  11. 11
  12. 12
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes