मुरादाबादी दाल चाट (ऑयल फ्री)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#CA2025
#मुरादाबादी दाल
मुरादाबादी दाल चाट उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की फेमस स्ट्रीट फूड है। ये मूंग दाल से बनाई जाती है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है और सेहत के लिए भी फायदेमंद है।
मूंग दाल डाइजेशन के लिए बहुत फायदेमंद होती है इस चाट को मैने बिना ऑयल के बनाया है जिसे भुने हुए मसाले , प्याज , हरी चटनी और सेव के साथ सर्व किया है

मुरादाबादी दाल चाट (ऑयल फ्री)

#CA2025
#मुरादाबादी दाल
मुरादाबादी दाल चाट उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की फेमस स्ट्रीट फूड है। ये मूंग दाल से बनाई जाती है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है और सेहत के लिए भी फायदेमंद है।
मूंग दाल डाइजेशन के लिए बहुत फायदेमंद होती है इस चाट को मैने बिना ऑयल के बनाया है जिसे भुने हुए मसाले , प्याज , हरी चटनी और सेव के साथ सर्व किया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपमूंग दाल सोक किया
  2. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  3. 1टमाटर बारीक कटा
  4. 4हरी मिर्च बारीक कटी
  5. 1 टेबल स्पूनधनिया पत्ती बारीक कटी
  6. 1/2 टेबल स्पूनअदरक जूलियन
  7. 1नींबूका जूस
  8. 1 टेबल स्पूनभुना जीरा पाउडर
  9. 1 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  10. 1/2 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1 छोटी चम्मचहींग
  13. 1 टी स्पूनकाला नमक
  14. 1 छोटी चम्मचनमक
  15. 1हरी धनिया पत्ती (हरी चटनी के लिए)
  16. 1/2 कपपुदीना पत्ते
  17. 4हरी मिर्च
  18. 4कलियां लहसुन के
  19. 1 छोटी चम्मचकाला नमक
  20. 2 टी स्पूनचाट मसाला पाउडर

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    मूंग दाल को अच्छे से धुले अब उसे 15 से 20 मिनट सोक कर रखे । प्याज, हरी मिर्च, टमाटर और धनिया पत्ती को बारीक काट लें। सभी सामग्री को किचन काउंटर पर रखे। हरी चटनी बनाने के लिए 1 कप हरी धनिया पत्ती, 1/2 कप पुदीना पत्ते,4 हरी मिर्च, 4 लहसुन की कलियां 1 टी स्पून नमक को मिक्सर जार में डाले और 1 टेबल स्पून पानी डाल दे। अब इसका पेस्ट बनाए।

  2. 2

    चटनी बन कर तैयार है इसे किसी बाउल में निकाले। सोक दाल को कुकर में डाले अब 2 कप पानी डाल दें साथ ही नमक, हल्दी पाउडर और हींग डालें अब कुकर को बंद करे और इसे 2 से 3 व्हीसल होने तक पकाएं। गैस बंद करे।

  3. 3

    ढक्कन खोले और चेक करे दाल अच्छे से पक चुकी है अगर बहुत गाढ़ी लगे तब इसमें थोड़ा सा गर्म पानी मिलाए। इसे कलछी से अच्छे से मिलाए। दाल को सर्विंग बाउल में निकाले ऊपर नींबूका जूस डाले, हरी चटनी, सभी मसाले, बारीक कटी हुई प्याज, हरी मिर्च, टमाटर, धनिया पत्ती डाले। अब इसमें जूलियन अदरक डाल दे और सेव डाल कर इसे सर्व करें। तैयार है स्वादिष्ट मुरादाबादी दाल चाट सर्व करने को। इसका आनंद लीजिए।

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes