सबवे स्टायिल सैंडवीच

Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969

#सैंडवीच रेसीपीज

शेयर कीजिए

सामग्री

२५मिनट
२-३
  1. 1पीस बड़ी लम्बी ब्रेड
  2. 50 ग्राम बटर
  3. आवश्यकतानुसारसलाद के पत्ते
  4. 100 ग्रामपनीर
  5. 1खीरा
  6. 1प्याज़
  7. 1टमाटर
  8. 1-1शिमला मिर्च लाल,पीली,हरी
  9. 1/4 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  10. स्वादानुसारटोमेटो सॉस
  11. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

२५मिनट
  1. 1

    लम्बी (लोफ)ब्रेड को दो टुकड़ों में काटकर बीच से काट लें।

  2. 2

    अब प्याज़, टमाटर और खीरे को छीलकर गोल आकार में काट ले।सलाद के पत्तों को धोकर काट लें।
    ब्रेड के पीसेज को ले उसपर बटर लगाए ऊपर से प्याज़, टमाटर,सलाद के पते,कटी शिमला मिरच और खीरे का टुकड़ा रखे। थोड़ा सा नमक और काली मिर्च का पाउडर छिड़के।

  3. 3

    इन सब के ऊपर थोड़ी सी सॉस लगाए और फिर दूसरा ब्रेड का स्लाइस उसके ऊपर रख दे।मक्खन लगाएँ।

  4. 4

    ग्रिलर को गरम करें और सैंडवीच को ग्रिल करें।

  5. 5

    आपके स्वादिष्ट सबवे सैंडवीच सैंडविच तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
पर

कमैंट्स

Similar Recipes