चॉकलेट बादाम केक

Sushila Pareek
Sushila Pareek @cook_13431363
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1.5 कप मैदा
  2. 1 कप दही
  3. 1/2 कप दूध
  4. 1.5 कप पीसी चीनी
  5. 3/4 -चम्मच बेकिंग पाउडर
  6. 1/2 -चम्मच बेकिंग सोडा
  7. 1/2 कप बादाम कतरन
  8. 2 चम्मच कोको पाउडर
  9. 7-8 बून्द वैनिला एसेंस
  10. 1/2 कप खाने का तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा,कोको पाउडर,बेकिंग सोडा,बेकिंग पाउडर को छान कर एक प्याले में रख लेंगे।

  2. 2

    केक बनाने के बर्तन में चारो तरफ घी लगा कर उसे तैयार कर लेंगे।ओवन को 180० तापमान पर गर्म कर लेंगे।

  3. 3

    एक प्याले में दही,चीनी को अचे से 5 मिनिट तक फेट लेंगे।

  4. 4

    अब फेटे हुए दही चीनी में सूखा तैयार मिश्रण थोड़ा थोड़ा कर के डालेंगे और अचे से हिलाते रहेंगे ताकि उसमे गाँठे न पड़े।

  5. 5

    अब इसमें दूध,बादाम कतरन,वैनिला एसेंस डाल कर अचे से मिला लेंगे।घोल न ज्यादा पतला न ज्यादा गाढ़ा हो।

  6. 6

    केक बनाने के बर्तन में घोल को डाल कर उसे तीन बार धीरे से जमीन पर लगाएंगे ताकि उसमे हवा न रहे।

  7. 7

    पहले से गर्म ओवन में 30-35 मिनिट तक पका लेंगे।चाकू की मदद से चेक करेंगे।ठंडा कर के प्लेट में निकाल लेंगे।

  8. 8

    चाकू की मदद से तिरछे टुकड़े कर के चॉकलेट सास डाल कर परोसेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushila Pareek
Sushila Pareek @cook_13431363
पर

कमैंट्स

Similar Recipes