सीसीसी (कॉर्न चीज़ चटकारा)

Nidhi Joshi
Nidhi Joshi @cook_13424101

#भुट्टा
यह मेरी इनोवेटिव स्वाद व स्वास्थ्य से भरपूर रेसिपी है। बारिश के मौसम में भुट्टे का लुत्फ उठाइए।

सीसीसी (कॉर्न चीज़ चटकारा)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#भुट्टा
यह मेरी इनोवेटिव स्वाद व स्वास्थ्य से भरपूर रेसिपी है। बारिश के मौसम में भुट्टे का लुत्फ उठाइए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 सर्विंग
  1. 2अमेरिकन भुट्टे
  2. 1/2कटोरी कीसा हुआ चीज़
  3. 1/2कटोरी मक्के का आटा
  4. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  5. 1 चम्मचतेल
  6. 1कटोरी पानी
  7. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 2 चम्मचमक्खन
  9. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम भुट्टों को कुकर में 5-6 सीटी लेकर उबालें।

  2. 2

    उबले हुए भुट्टो के दाने निकाल लें। कुछ दाने इस तरह निकालें कि वे आपस में चिपके रहें, इन्हें अलग रख लें।

  3. 3

    पैन में मक्खन गर्म करें भुट्टे के दाने डाल कर नमक व काली मिर्च पाउडर डालें।

  4. 4

    कुछ देर पकाएं अंत में कीसा हुआ चीज़ डाल दें। आपका चटकारा तैयार है।

  5. 5

    कटोरी बनाने के लिए 1 कटोरी पानी गर्म करने रखें। इसमें मक्के का आटा, कार्न फ्लोर नमक व तेल डालें।

  6. 6

    अब आंच बंद करके इसे अच्छी तरह मिला लें व गूंथ लें।

  7. 7

    इस मिश्रण की बड़ी लोई लेकर बेल लें व बड़ी कटोरी से काट लें।

  8. 8

    कटी हुई रोटी को एक छोटी कटोरी के उपर चिपका कर कटोरी का आकार दें। इस पर जुड़े हुए दाने कार्न फ्लोर पेस्ट की सहायता से चिपका लें।

  9. 9

    इन कटोरियों को स्टीमर में 20 मिनट पकाएं।

  10. 10

    कटोरी पकने के बाद स्टील की कटोरी अलग कर लें। इनमें तैयार चटकारा भरें व सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nidhi Joshi
Nidhi Joshi @cook_13424101
पर

कमैंट्स

Similar Recipes