नूडल्स समोसा (Noddles somosas recipe in hindi)

Dolly Bhargava
Dolly Bhargava @cook_9166992

ओन डिमांड ऑफ़ माय फ्रेंड्स

नूडल्स समोसा (Noddles somosas recipe in hindi)

ओन डिमांड ऑफ़ माय फ्रेंड्स

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपआल पर्पस फ्लौर (मैदा)
  2. 1/2 कपनूडल्स
  3. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी
  4. 1गाजर बारीक़ कटी
  5. 1स्माल ग्रीन शिमला मिर्च. बारीक़ कटी
  6. 1 इंचअदरक बारीक़ कटी
  7. 1/4 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/4 छोटा चम्मचग्राम पाउडर
  9. 1/2 छोटा चम्मचवाइट विनेगर
  10. 1 छोटा चम्मचसोया सॉस
  11. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम स्टाफिंग बनाने के लिए हम एक पैन लेंगे उसमे 2 गिलास पानी डाल कर और उससे बॉईल होने देंगे...जब पानी बॉईल होने लगेगा तब हम उसमे नूडल्स डालेंगे..साथ में हम उसमे 1 छोटा चम्मच रिफाइंड आयल डालेंगे..

  2. 2

    जब तक नूडल्स बॉईल हो रहे हैं तब तक हम समोसा का आटा रेडी कर लेते है.अब एक बाउल में 1कप मैदा लेंगे उसमे 1/ 4 छोटा चम्मच नमक डालेंगे और सॉफ्ट आटा (न जायदा हार्ड न जायदा सॉफ्ट आटा बना लेंगे) और उससे 5 मिनिट के लिए रेस्ट पर रख देंगे....

  3. 3

    अब हमारे नूडल्स बॉईल हो चुके है अब हम नूडल्स को स्ट्रेन कर के कोल्ड पानी से धो लेंगे...फिर हम एक पैन में तोड़ा सा आयल डाल लेंगे जब आयल गरम हो जाये थो उसमे राइ के दाने दाल लगे जब राइ चटक जाये थो थो उसमे ग्रीन चिलिस गाजर शिमला मिर्च डाल देंगे फिर उसमे आल सामग्री डालेंगे और अच्छे से मिक्स कर लेंगे और हल्का सा पक जाये थो इस में नूडल्स एड करेंगे और फिर वाइट विनेगर और ब्लैक सोया सॉस डाल कर अच्छे से मिक्स करेंगे. अब एक प्लेट में स्टाफिंग को निकालकर ठंडा होने देंगे...

  4. 4

    अब आटा में से एक बॉल लेंगे और उससे रोलर पिन की हेल्प बेल लेंगे फिर उससे बिच में से दो पार्ट में कट कर देंगे अब एक पार्ट लेंगे उससे ट्रायंगल शेप से पानी से चिपका देंगे (समोसे की शेप चिपका लेंगे) अब उस में नूडल्स से फिलिंग कर के उससे पानी से चिपका देंगे...इस तरह बाकि समोसे बना लेंगे?

  5. 5

    अब एक वॉक लेंगे उसमे आयल डालेंगे और उससे हीट होने के लिए मध्यम फ्लेम पर रख देंगे जब आयल हीट हो जायेगा तब हम उसमे समोसे डाल देंगे और लौ फ्लेम पर गोल्डन ब्राउन क्रिस्प होने तक उल्ट प्लाट कर डीप फ्राई कर लेंगे

  6. 6

    अब आईटी खाने के लिए तैयार नूडल्स समोसे विथ ग्रीन चटनी और टमॅटो सॉस...?

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dolly Bhargava
Dolly Bhargava @cook_9166992
पर

कमैंट्स

Similar Recipes