सूजी का दोसा (Suji ka dosa recipe in Hindi)

Yogesh
Yogesh @cook_17380021
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपरवा (सूजी)
  2. 1/2 कपचावल का आटा
  3. 2 टेबल स्पून मैदा
  4. 3-4 टेबल स्पूनतेल
  5. 2-3 टेबल स्पूनहरा धनियां
  6. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 1 /2 छोटी चम्मचअदरक पेस्ट
  8. पिंचहींग
  9. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  10. 1/4 छोटी चम्मचकुटी हुई काली मिर्च
  11. नमक (स्वादानुसार)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    किसी बड़े प्याले में रवा, चावल का आटा डाल लीजिये, मैदा भी डाल दीजिये. एक कप पानी डालिये और गुठलियां खतम होने तक फैट लीजिये, 1. 5 कप पानी और डालिये और पतला घोल बनाकर तैयार कर लीजिये.

  2. 2

    घोल में हरी मिर्च, अदरक, हरा धनिया, नमक, हींग, कुटी काली मिर्च और जीरा डाल कर मिला दीझिये.
    घोल को 15 मिनिट के लिये रख दीजिये, दोसे बनाने के लिये घोल तैयार है.

  3. 3

    दोसा बनाने के लिये नानस्टिक तवा गैस पर रखिये, हल्का गरम कीजिये और तवे पार थोड़ा सा तेल डालकर चारों ओर फैलाइये, घोल से 2- 3 चमचा घोल लेकर तवे पर एक जैसा पतला पतला फैलाइये. गैस तेज कर दीजिये, तेज और मीडियम गैस पर दोसे को नीचे की ओर से गोल्डन ब्राउन होने तक सिकने दीजिये.

  4. 4

    दोसा निचली सतह पर अच्छा गोल्डन ब्राउन सिक कर तैयार है और पतला दोसा फैलाया है तब उसे और पलट कर सेकने की आवश्यकता नहीं हैं, दोसा पूरी तरह से सिक गया है और क्रिस्पी भी है. दोसे को उतार कर प्लेट में रख लीजिये और दूसरा दोसा बनाने के लिये तवा को ठंडा होने के बाद, तवा पोंछिये और और घोल डाल कर दोसा फैलाइये और नीचे से गोल्डन ब्राउन होने तक सेकिये, सारे दोसे इसी तरह बना लीजिये.

  5. 5

    सूजी दोसा तैयार है, सूजी दोसा को हरे धनिये की चटनी या पोदीना की चटनी, कसूंदी किसी के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Yogesh
Yogesh @cook_17380021
पर

कमैंट्स

Karan Tripathi (Food Fanatic)
Karan Tripathi (Food Fanatic) @karanfoodfanatic
Please sahi hashtag use karein apni recipes me warna contest me count nahi hongi #मील1 :)

Similar Recipes