केसरिया आड़ू

Vikas Gupta
Vikas Gupta @cook_13663119
शेयर कीजिए

सामग्री

३०  मिनट्स
  1. 6आड़ू
  2. 1/2 छोटा चम्मचकेसर
  3. 8-10छोटी इलाइची
  4. 2 चम्मचऐपल विनेगर
  5. 3/4थ कप चीनी
  6. 2 चम्मचनिम्बू का रस
  7. 1 चुटकीनमक

कुकिंग निर्देश

३०  मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले इलाइची को बेलन से कृश कर दीजिए

  2. 2

    अब एक पेन लीजिए और उसके अंदर इलाइची,केसर, विनेगर, नमक, निम्बू का रस, एक कप पानी और चीनी डाल दीजिए

  3. 3

    गैस को मध्यम रखे

  4. 4

    लगातार करछि से चलाते रहे जब तक कि चीनी पिघल जाए

  5. 5

    जब चीनी पिघल जाए तब गैस धीमी कर दे

  6. 6

    अब इसमें आड़ू डाल दे और अगर ज़रूरत हो तो थोड़ा पानी भी डाले

  7. 7

    अब हमें आड़ू को इस मिश्रण में मिक्स होने के लिए पेन को ढक्कन से ढक दे

  8. 8

    गैस को धीमी ही रखे जब तक आड़ू मुलायम ना हो जाए

  9. 9

    लेकिन हमें आड़ू ज़्यादा मुलायम या ओवर कुक नहीं करने हैं

  10. 10

    जब पाक जाए तब गैस को बंद कर दीजिए

  11. 11

    अब उसे ठंडा होने के लिए रख दीजिए रूम टेम्प्रेचर पर

  12. 12

    जब ठंडा हो जाए तब मज़े से खाए

  13. 13

    इसको अगर हम पराँठे के साथ खाए तो और भी स्वादिष्ट लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vikas Gupta
Vikas Gupta @cook_13663119
पर

Similar Recipes