सूजी के गुलाब जामुन(suji k gulab jamun recepie in hindi)

Gupta Mithlesh
Gupta Mithlesh @CookwithGM
Italy
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
14-15 जामुन
  1. 1कप बारीक सूजी
  2. 3कप दूध
  3. 1छोटी चम्मच घी
  4. 1छोटी चम्मच चीनी
  5. 1/2 छोटी चम्मचइलायची पाउडर
  6. चाशनी के लिए
  7. 2कप चीनी
  8. 2कप पानी
  9. 1/4 छोटी चम्मच नींबू का रस
  10. 2इलाइची

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में सूजी खुशबु आने तक भून ले ।4-5 मिनिट मे सूजी भूनकर तैयार हों जाती है।

  2. 2

    एक पैन में मध्यम-धीमी आंच पर 3 कप दूध गर्म करें.दूध मे एक छोटी चम्मच घी, 1 छोटी चम्मच चीनी, इलायची पाउडर डालकर मिक्स कर लें ।जैसे ही दूध एक उबाल लेने लगे, सूजी को थोड़ी थोड़ी करके मिक्स करते हुए डाले ताकि गांठे ना बने ।

  3. 3

    जब दूध सूजी को सोख ले और मिश्रण गाढ़ा हों तब गैस बंद कर दीजिए और ठंडा होने दें I

  4. 4

    तब तक चाशनी बनाने के लिए एक भगोने मे चीनी और पानी डाल दें और उबाल आने दीजिए I अब मीडियम गैस पर 7-8 मिनिट तक पकने दें और नींबू का रस औरइलायची डाल दे I चाशनी को थोड़ी चिपचिपा होने दे। अब गैस बंद कर देगे ।

  5. 5

    अब सूजी को थोड़ा ठंडा होने पर अच्छी तरह से गूंथ लें। हाथ में तेल या घी लगाकर उसे चिकना कर लें. सूजी के मिश्रण की गोलाकार कर लगभग 1 इंच की गेंदें बना लें। इसी तरह सभी गुलाब जामुन तैयार कर ले।

  6. 6

    गैस पर कढाई में ऑयल या घी गर्म करलें,और उसमें गुलाब जामुन को हल्का ब्राउन होने तक तल लें।सभी गुलाब जामुन को मंदी आँच पर तलिए ।
    इसमे एक बार में 12-13 मिनिट लग जाते हैं I

  7. 7

    जब सारे गुलाब जामुन सिक जाए तो उन्हें गरम चाशनी में डाल दें और 2 घंटे के लिए रख देगे ताकि गुलाब जामुन चाशनी को अंदर तक सोख ले ।

  8. 8

    अब स्वादिष्ट गुलाब जामुन परोसने के लिए तैयार हैं I

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gupta Mithlesh
Gupta Mithlesh @CookwithGM
पर
Italy

कमैंट्स

Similar Recipes