खीरे का रायता

Luxmi
Luxmi @cook_17428970
Chandausi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपदही
  2. 2खीरा
  3. 1हरी मिर्च बारीक
  4. 1/4 छोटी चम्मच से आधाकाली मिर्च
  5. नमक - स्वादानुसार (1/4 छोटी चम्मच से कम)
  6. 1/4 छोटी चम्मचकाला नमक
  7. 3/4 छोटी चम्मचभुना जीरा
  8. 1 - 2 टेबल स्पूनहरा धनियां (बारीक कतरा हुआ)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दही को फैंट लीजिये.

  2. 2

    खीरा को छीलिये, दोनों तरफ से आधा आधा इंच काट कर निकाल दीजिये, धोइये, छीलिये, कद्दूकस कर लीजिये.

  3. 3

    कद्दूकस किये हुया खीरा, हरी मिर्च, काली मिर्च, सादा नमक, काला नमक, हरा धनियां और आधा भुना हुआ जीरा पीस कर, दही में डाल कर अच्छी तरह मिला दीजिये. आपका खीरे का रायता तैयार है.

  4. 4

    रायते को प्याले में निकाल लीजिये और ऊपर से बचा हुआ जीरा पाउडर डाल कर सजाइये. खीरे का रायते को खाने के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Luxmi
Luxmi @cook_17428970
पर
Chandausi

कमैंट्स

Similar Recipes