छोले आलू टिक्की चाट (Chole aloo tikki chaat recipe in Hindi)

RITIKA GUPTA
RITIKA GUPTA @cook_14438688
Bengaluru

छोले आलू टिक्की चाट (Chole aloo tikki chaat recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामछोला
  2. 1-1/2 लीटर पानी
  3. 4प्याज़ बारीक कटी हुई
  4. 4टमाटर बारीक कटे हुए
  5. 20 ग्रामधनिया बारीक कटी हुई
  6. 1हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  7. 2 छोटा चम्मचजीरा
  8. 2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  10. 22 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 छोटा चम्मचहींग
  12. 2 छोटा चम्मचनमक
  13. 5 बड़े चम्मचतेल
  14. 4मीडियम साइज़ उबले आलू
  15. 1 कटोरी या 4 बड़े चम्मच दही
  16. 1/2 कटोरी या 4 बड़े चम्मच मीठी सौंठ चटनी
  17. 2 छोटी चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  18. 2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  19. 2 छोटी चम्मचनमक
  20. 20 मिली लीटरदेसी घी/ रेफाइंड
  21. 12 ग्रामबारीक कटा धनिया
  22. 1बारीक़ कटा हुआ प्याज
  23. 1 चम्मचकॉर्न फ्लौर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कुक्कर को गैस पर तेज आँच पर रखे।अब उसमें छोले, डेढ़ लीटर पानी व 1 छोटा चम्मच नमक डाले।10 मिनिट के बाद गैस धीमी आँच पर करे।40 मिनिट बाद गैस बंद करे और उसे स्टीम में छोड़े।एक कड़ाही लीजिए और तेज आँच पर गैस पर रखे, तेल डालिए। गरम होने पर हींग डालिए, गरम मसाला और जीरा डाले फिर प्याज़ डाले। गैस धीमी आँच पर करे।प्याज़ को लाल लाल भूनने दे, थोड़ी थोड़ी देर में चलाते रहे। अब भूनी प्याज़ में लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, कटा हुआ टमाटर डाले और 1 छोटा चम्मच नमक डाले।गैस धीमी आँच पर रखे

  2. 2

    कुक्कर खोलो और देखिए छोले अगर मुलायम नही हुए है तो आप 2-3 सिंटी और दे दे।जब टमाटर भुन जाए उसमें छोले डाले, कटी हुई धनिया और मीरचा डाले और मिलाए।अब छोले कुक्कर में डालें और 1 सिंटी दे।गैस बंद करे और स्टीम में रहने दे। ढक्कन खोले और छोले की खुश्बू का एहसास करे।

  3. 3

    आलू प्लेट में ले, उसे छीलें और हाथ से मींज ले/ कद्दूकस भी इस्तेमाल कर सकते है। अब इसमें 1/4 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/4 छोटी चम्मच धनिया पाउडर, 1/2 छोटी चम्मच नमक व 1 चम्मच कोर्नफ्लौर मिलाए।टिक्की आराम से बन जाए। अच्छे से मिलाए।छोटी गोल गोल लोई बना ले।अब एक तवा ले।तेज़ आँच पर रखे।अब चपटे करछुल से उसमें देसी घी डाले और तवे पर फैला दे।उस पर आलू की लोईया रख दे।

  4. 4

    आँच धीमें करे।तवे वाली तरफ की लोई हल्की गुलाबी दिखेगी।उन्हे पलटीए।

  5. 5

    जब दोनो तरफ लाल हो जाए तब टिक्की को हल्का सा दबाए।जब तक टिक्की सिक रही है, आप दही मथे और उसमें 1/2 चम्मच नमक डाल दे।इसी तरह से दोनो तरफ सेके जब तक टिक्की कुरकुरी व लाल न हो।

  6. 6

    एक प्लेट में दो टिक्की रखे और उसपर छोला डालें।अब उसपर दही और मीठी चटनी डालें।लाल मिर्च पाउडर व् धनिया पाउडर उसपर बुर्के।बारीक़ कटे हुए प्याज व् हरा धनिया डालें।गरम परोसे।आपकी स्वादिष्ट आलू टिक्की छोले तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
RITIKA GUPTA
RITIKA GUPTA @cook_14438688
पर
Bengaluru

कमैंट्स

Similar Recipes