मिक्सड़ फ्यूज़न सब्जी (Mixed Fusion Sabji recipe In Hindi)

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)

मिक्सड़ फ्यूज़न सब्जी (Mixed Fusion Sabji recipe In Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
8 सर्विंग
  1. 1हरी शिमला मिर्च
  2. 1 कप पत्ता गोभी
  3. 1/2 कप मटर
  4. 1टमाटर
  5. 1 कप बीन्स
  6. 1 कप बेबी कार्न
  7. 1गाजर
  8. 1"अदरक महीन कटी हुई
  9. 4हरी मिर्च या स्वादानुसार (लम्बाई में कटी)
  10. 1 छोटी चम्मच विनेगर
  11. 1 छोटी चम्मच सोया साॅस
  12. 1 छोटी चम्मच टमाटर साॅस
  13. 1 छोटी चम्मच तिल
  14. 2 बड़ी चम्मच कार्न स्टार्च
  15. 1/2 छोटी चम्मच अजीनोमोटो (ऐच्छिक)
  16. नमक स्वादानुसार
  17. 1/8 छोटी चम्मच हींग
  18. 1 बड़ी चम्मच मक्खन
  19. 1 बड़ी चम्मच सरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पत्ता गोभी को टुकड़ों में काटे,शिमला मिर्च, बीन्स व गाजर को बड़े टुकड़ों में काटे । टमाटर को टुकड़ों में काटे । बेबी कार्न को लम्बाई में चार टुकड़े में काटे ।

  2. 2

    कार्न स्टार्च में 1/4 कप पानी मिलाकर घोल तैयार करे । कुकर में 1/2 कप पानी में चीनी, चुटकी भर हल्दी,गाजर व बीन्स मिलाकर एक सीटी लगाकर गैस बंद करे । कुकर ठंडा होने पर पानी निकालकर नार्मल पानी डाले व अलग रखे ।

  3. 3

    नान स्टिक पेन में मक्खन गर्म करें व मंदी ऑच पर सब तरफ से सुनहरा होने तक भूने । गैस बंद करे । अलग रखे ।

  4. 4

    मिडियमऑच पर कढ़ाई मे तेल गर्म करें व हींग चटकाएं । हरी मिर्च व अदरक डालकर 30 सैंकड भूने । टमाटर छोड़कर शेष सभी कटी सब्जी मिलाकर चलाए व मंदी ऑच पर नमक मिलाकर ढक्कन लगा एक मिनट पकाए ।

  5. 5

    ढक्कन हटाकर कटे टमाटर व बेबी कार्न मिलाकर 30 सैंकड भूने । विनेगर व दोनों साॅस मिलाकर चलाए व कार्न स्टार्च वाला पानी मिलाकर 1 मिनट चलाते हुए पकाए गाढ़ा होने पर गैस बंद करे ।

  6. 6

    सर्विग बाऊल मे निकालकर तिल मिलाकर गरमागरम सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

कमैंट्स

Similar Recipes