चीज मैकरोनी (Cheese macaroni recipe in hindi)

Swati Choudhary Jha
Swati Choudhary Jha @cook_14517080
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैकरोनी
  2. 2 चम्मचमक्खन
  3. 4चीज़ क्यूब्स
  4. 1/2 चम्मचसफेद मिर्च पाउडर
  5. 2छोटे चम्मच मैदा
  6. 1 कपदूध
  7. स्वादानुसार नमक
  8. 1 चम्मचकाॅर्न उबला हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में पानी में थोड़ा सा घी डालकर मैकरोनी उबाल लें। जब मैकरोनी उबल जाए तो इसे छन्‍नी में निकाल लें और इसके ऊपर ठंडा पानी डालकर छान लें और एक तरफ रख लें.

  2. 2

     सबसे पहले एक पैन गर्म करें, अब इस पैन में मक्खन डालकर इसे गरम करें। अब इस गर्म मक्खन में मैदा डालकर इसे 1-2 मिनट तक धीमी आंच पर पैन में भूनें। 

  3. 3

    मैदा भूनने के बाद इसमें दूध डालें और इसे लगातार हिलाते रहें नहीं तो मैदा की गांठ बन जाएगी और दूध को धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक ये गाढ़ा ना हो जाए। दूध के गाढ़ा होने के बाद इसमें 

  4. 4

    4 चीज़ क्यूब्स कद्दूकस करके डालें। चीज़ जैसे इस मिश्रण में डलने के बाद पिघलने लगे इसमें मैकरौनी, नमक, काॅर्न और सफेद मिर्च पाउडर डालकर मिला लेंगे ।

  5. 5

    अब इसे धीमी आंच पर 2-3 मिनट के लिए पकाएं। और फिर आप इसे गैस से नीचे उतार लें।

  6. 6

    चीज़ मैकरोनी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swati Choudhary Jha
Swati Choudhary Jha @cook_14517080
पर

कमैंट्स

Similar Recipes