लौकी, मटर कोफ्ता करी स्टफड इन बोट

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639

आज मैंने लौकी और मटर के साथ कोफ्ते बनाए हैं और और साथ ही इसमें काजू खसखस की हेल्थी ग्रेवी को भी ऐड किया है और इस कोफ्ता करी को लौकी की बोट बनाकर उसके अंदर कोफ्ता करी को पेश किया है
जो बहुत ही सुंदर दिखता है और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट है
#देसी
#बुक

लौकी, मटर कोफ्ता करी स्टफड इन बोट

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

आज मैंने लौकी और मटर के साथ कोफ्ते बनाए हैं और और साथ ही इसमें काजू खसखस की हेल्थी ग्रेवी को भी ऐड किया है और इस कोफ्ता करी को लौकी की बोट बनाकर उसके अंदर कोफ्ता करी को पेश किया है
जो बहुत ही सुंदर दिखता है और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट है
#देसी
#बुक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50मिनिट
4 सर्विंग
  1. 1मीडियम आकार की लौकी बोट बनाने के लिए
  2. 1एक छोटी लौकी कद्दूकस करी हुई
  3. 3मीडियम आकार के प्याज
  4. 2टमाटर
  5. 6-7लहसुन की कलियां
  6. 1 इंचमोटा अदरक का टुकड़ा
  7. 3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 2 चम्मचहरा धनिया
  9. नमक स्वाद अनुसार
  10. 7-8काजू
  11. 1 बड़ा चम्मच खसखस
  12. 5 कपतलने के लिए तेल
  13. 2 बड़े चम्मचतेल ग्रेवी बनाने के लिए
  14. 1 बड़ा चम्मच दही
  15. 1 छोटी कटोरी ताजे हरे मटर उबले हुए
  16. 1 बड़ी कटोरी बेसन
  17. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  18. चुटकी भरहींग
  19. 4-5लौंग
  20. 1/4 चम्मचअजवाइन
  21. 1/2-1/2 चम्मचहल्दी पाउडर मिर्च पाउडर धनिया पाउडर गरम मसाला चाट मसाला आवश्यकता
  22. 20 ग्रामपनीर के टुकड़े
  23. 1क्यूब प्रोसेस चीज
  24. 1 चम्मचअनार दाने
  25. 5काजू गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

50मिनिट
  1. 1

    सामग्री इस प्रकार है

  2. 2

    सबसे पहले एक मिक्सी के जार में उबले हुए हरे मटर अदरक लहसुन हरी मिर्च, हरा धनिया यह सब डाल कर अच्छे से दर -दरा पीस लेंगे

  3. 3

    अब एक थाली में बेसन लेंगे इसमें कद्दूकस करी हुई लोकी(इसका पानी निकाला हुआ), दर -दरा पिसा हुआ मटर का पेस्ट गरम मसाला मिर्च पाउडर हल्दी धनिया चाट मसाला, अजवाइन, हींग 1/4चम्मच तेल डाल कर मिक्स कर लेंगे

  4. 4

    अब इसके छोटे-छोटे गोले बनाएंगे और अब एक कड़ाही में तेल को गर्म करेंगे और इन गोले को मीडियम आज पर गोल्डन डीप फ्राई करेंगे हमारा कोफ्ता तैयार है

  5. 5

    ग्रेवी बनाने के लिए ----अब दूसरी कढ़ाई में तेल लेंगे तेल गर्म होने पर उसमें जीरा हींग डालेंगे तेजपत्ता डालेंगे और अब प्याज प्याज अदरक लहसुन का पेस्ट बनाकर इसमें डालेंगे और गोल्डन ब्राउन होने तक इसे पक आएंगे

  6. 6

    अब टमाटर की प्यूरी बना लेंगे और अब प्याज पक जाने पर इसमें टमाटर प्यूरी इसमें डालेंगे जब टमाटर के किनारे से तेल छोड़ने लगे तब इसमें हल्दी धनिया मिर्च पाउडर गरम मसाला और नमक में मिला लेंगे और 2 मिनट तक चलाएंगे फिर इसमें दही मिलाएंगे 2 मिनट तक और अच्छी तरह चलाएंगे

  7. 7

    मिक्सी के जार में काजू और खसखस का पेस्ट बना लेंगे और इस पेस्ट को भी इस ग्रेवी में मिला लेंगे और अच्छी तरह से 5 से 8 मिनट तक इसे चलाएंगे

  8. 8

    अब इसमें ऊपर से कुटा हुआ लॉन्ग और काली मिर्च पाउडर में मिलायेगे

  9. 9

    अब इसमें पनीर के टुकड़े डालेंगे 2 मिनट और चलाएंगे थोड़ा सा पानी मिलाकर इसमें कोफ्ते भी डाल देंगे और ढक्कन लगाकर 5 से 7 मिनट तक कोफ्ते को उबलने देंगे ताकि कोफ्ते के अंदर मसाला चला जाए

  10. 10

    अब कोफ्ता की करी रेडी है

  11. 11

    एक लौकी को अंदर से खोखला कर लेंगे और उसे वोट का आकार देंगे अब उसके अंदर बहुत ही अच्छी तरह से इन कोफ्ता करी को अरेंज करेंगे अब रेडी हो चुकी है हमारी मटर लौकी की कोफ्ता करी शानदार वोट के अंदर

  12. 12

    इसे अनारदाना, प्रोसेस चीज, और हरा धनिया, काजू से गार्निश करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

कमैंट्स

Similar Recipes