चाईनीज फ्राइड राइस (Chinese fried rice recipe in Hindi)

Suraksha Tank
Suraksha Tank @cook_20021009

ये फ्राइड राइस बनाना बहुत ही आसान है और खाने में बहुत ही लाजवाब है #talent

चाईनीज फ्राइड राइस (Chinese fried rice recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

ये फ्राइड राइस बनाना बहुत ही आसान है और खाने में बहुत ही लाजवाब है #talent

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपबासमती राइस
  2. 1/2 कप पत्तागोभी बारीक कटी हुई
  3. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  5. 1गाजर बारीक कटा हुआ
  6. 1 चम्मचलहसुन बारीक कटा हुआ
  7. 1 चम्मचअदरक बारीक कटा हुआ
  8. 2-2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. 2 बड़े चम्मचसोया सॉस
  10. 1 छोटा चम्मचटोमेटो सॉस
  11. 1 छोटा चम्मचरेड चिल्ली सॉस
  12. 1 छोटा चम्मचव्हाइट विनेगर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बासमती चावल को 5 मिनट भी गाने के बाद उबलते हुए पानी में एक चम्मच तेल डालकर तथा नमक डालकर चावल को डाल दें

  2. 2

    चावल को 7 से 8 मिनट तक तेज आज पर बॉईल होने दें जब तक चावल पानी में नाचने ना लगे तब तक इन्हें पकने दें ध्यान रहे हमें चावल को ओवरकूक नहीं करना है हमें चावल को 80% ही कुक करना है

  3. 3

    चावल को खो जाने के बाद पानी को स्ट्रेन कर ले और चावल को फैलाकर अच्छे से ठंडा होने दें ताकि यह एक दूसरे में ना चिपके

  4. 4

    चावल ठंडा हो जाने पर एक कढ़ाई ले ध्यान रहे हमें पतली सतह वाली कढ़ाई लेनी है आप चाइनीस वॉक भी ले सकते हैं यह सबसे बेहतरीन काम करता है

  5. 5

    तेल गर्म होने पर इसमें बारीक कटी हुई मिर्ची अदरक तथा लहसुन डालकर भूनें फिर इसमें प्याज डाल दे प्याज को थोड़ी देर सोते करने के बाद इसमें शिमला मिर्च और गाजर डालें और हाईफ्लैम पर 1 से 2 मिनट तक पकाएं हमें सब्जियों को गलानी नहीं है

  6. 6

    शिमला मिर्च और गाजर को पकाने के बाद लास्ट में पत्ता गोभी डालें और आधे से 1 मिनट तक हाईफ्लैम पर सोते करें

  7. 7

    फिर इसमें ठंडे चावल को डालें और सोया सॉस टमैटो सॉस और रेड चिली सॉस डालें और हल्का सा नमक डालें ध्यान रहे सांस में भी काफी नमक होता है

  8. 8

    और तीन चार बूंद पानी के डालकर इसे हाईफ्लैम पर जल्दी जल्दी से मिक्स कर ले और 3 से 4 मिनट तक अच्छी तरह पकाले ताकि चावल में अच्छा सा स्मोकी फ्लेवर आ जाए

  9. 9

    लास्ट में एक छोटा चम्मच वाइट विनेगर डालकर मिक्स कर ले और गरमागरम सर्व करें आप इसे मंचूरियन के साथ सर्व कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Suraksha Tank
Suraksha Tank @cook_20021009
पर
I love cooking... it's my one of the stress buster, because you can win anyone's heart with a good food❤ I make tempting and yummy #vegetarian recipes
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes