मलाई कोफ्ता (Malai Kofta recipe in hindi)

RITIKA GUPTA
RITIKA GUPTA @cook_14438688
Bengaluru

मलाई कोफ्ता (Malai Kofta recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1hr 30 min
2 सर्विंग
  1. 4बड़ा आलू, उबला हुआ
  2. 250 ग्रामपनीर
  3. 50 ग्राममैदा
  4. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया
  5. 3प्याज़, टुकड़ों में कटा हुआ
  6. 1 टेबल स्पूनअदरक-लहसुन पेस्ट
  7. 2टमाटर
  8. 200 मिली मलाई या क्रीम
  9. 2 टेबल स्पूनकिशमिश और काजू, बड़ा
  10. 50 ग्रामकाजू पेस्ट
  11. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  12. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 टी स्पूनकिचन किंग मसाला
  14. 1 टेबल स्पूनकसूरी मेथी, बड़ा
  15. नमक स्वादानुसार
  16. 1 टेबल स्पूनचीनी

कुकिंग निर्देश

1hr 30 min
  1. 1

    बले हुए आलू को फ्रिज में चार से छह घंटे के लिए रखकर छोड़ दें.ऐसा करने से कोफ्ते बनाने में आसानी होगी.अब आलू, पनीर और मैदा को मैश कर लें.मिक्सचर न तो ज़्यादा मुलायम होना चाहिए और न ही ज़्यादा सख्त होना चाहिए.

  2. 2

    किशमिश और काजू को छोटे-छोटे पीस में काट लें। साथ ही इसमें आधा छोटा चम्मच चीनी मिलाएं.एक कढ़ाही में तेल गर्म कर लें। पनीर के मिक्सचर की बॉल्स बनाकर अंदर ड्राई फ्रूट्स भर लें.कोफ्तों को फ्राई कर लें। अगर ये फटते हैं, तो इन्हें निकालकर सूखा मैदा लगाएं, फिर फ्राई करें.

  3. 3

    प्याज़, अदरक-लहसुन पेस्ट और टमाटर पेस्ट को फ्राई कर लें.फिर इसमें काजू का पेस्ट डालें। साथ ही दो बड़े चम्मच गर्म दूध पेस्ट में मिलाएं.कसूरी मेथी के अलावा सभी सूखे मसाले डालें.मिक्सचर के किनारे से चिकनाई छोड़ने तक भूनें.

  4. 4

    फिर इसमें आधा कप पानी डालें। जब ग्रेवी हल्की गाढ़ी हो जाए, तो इसमें क्रीम या मलाई, एक बड़ा चम्मच चीनी और कसूरी मेथी डालें.ग्रेवी को हल्की आंच पर करके छोड़ दें। जब किनारे से चिकनाई छुटने लगे, तो इसमें फ्राई किए कोफ्ते डालें। रोटी के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
RITIKA GUPTA
RITIKA GUPTA @cook_14438688
पर
Bengaluru

कमैंट्स

Similar Recipes