टोमेटो मलाई पनीर (Tomato malai paneer recipe in Hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

टोमेटो मलाई पनीर (Tomato malai paneer recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 3टमाटर
  3. 2प्याज
  4. 1 चम्मचअदरक, लहसुन पेस्ट
  5. 2 बड़े चम्मचमलाई
  6. 1/2 कपदूध
  7. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 चम्मचदेगी मिर्च पाउडर
  9. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/4 चम्मचजीरा पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. आवश्यकता अनुसारथोड़ा हरा धनिया कटा हुआ
  14. 3 बड़े चम्मचतेल
  15. आवश्यकता अनुसारपानी
  16. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    पनीर को चौकोर या तिकोने शेप मे काट लीजिए । टमाटर को भी धोकर काट लीजिए ।प्याज को छील कर मोटा मोटा चौकोर काट लीजिए ।

  2. 2

    कड़ाही मे तेल गर्म करे और पनीर को फ्राई करने के लिए डाल दे ।हल्का सा सुनहरी होने पर निकाल कर गर्म पानी मे डाल दे जिससे पनीर मुलायम बना रहे ।10 मिनिट बाद निकाले ।इतने समय मे मसाला तैयार कर लीजिए ।

  3. 3

    पनीर के बचे हुए तेल मे प्याज के टुकड़े डाल कर एक मिनट तक फ्राई कर प्लेट मे निकाल लीजिए ।उसी तेल मे अदरक, लहसुन पेस्ट डाले एक मिनट भूने, टमाटर डाले और ढककर टमाटर के मुलायम होने तक पकाए ।सारे सूखे मसाले डाल कर अच्छी तरह मिलाए ।

  4. 4

    अब मलाई डाल कर 2 मिनिट पकाए और दूध डाल दे ।

  5. 5

    2 मिनिट उबलने दे।ग्रेवी तैयार हो गई है।पनीर डाले,तले हुये प्याज डाले मिलाए ।

  6. 6

    हरा धनिया डाले ।गैस बनद करें।टमैटो मलाई पनीर परोसने के लिए तैयार है ।इसे आप चपाती, परांठे, पूरी किसी के भी साथ खा सकते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

कमैंट्स

Similar Recipes