मसाला चाय (Masala chai recipe in hindi)

Preeti Choubey
Preeti Choubey @cook_19315158
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
1 सर्विंग
  1. 3/4 कप दूध
  2. 1/4 कप पानी
  3. 1 चम्मचशक्कर
  4. 1/2 चम्मच चाय पत्ती
  5. 3लौंग
  6. 2-3दालचीनी टुकड़े
  7. 1इलायची

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    एक कप मैं दूध ले

  2. 2

    थोड़ा पानी ले

  3. 3

    इन दोनों को एक बर्तन में डालकर एक उबाल ले

  4. 4

    जब इसमें एक बार उबाल आ जाए आ जाए तब इसमें एक चम्मच शक्कर डालें

  5. 5

    इसके बाद इसमें तीन लोग और एक इलायची को दरदरा कूट कर डालें

  6. 6

    फिर इसमें दालचीनी को कूटकर डालें

  7. 7

    और इस दूध को दो तीन उबाल आने तक पकाएं फिर इसमें चाय की पत्ती काली वाली डालें और उसको 3 उबाल ले

  8. 8

    अब तक मसाला चाय बन कर तैयार हो जाएगी इसे गरमा गरम छाने और टोस्ट के साथ या बिस्किट के साथ पिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Choubey
Preeti Choubey @cook_19315158
पर

Similar Recipes