लच्छा टोकरी चाट (Lachha tokri chat recipe in hindi)

Neelam Pushpendra Varshney
Neelam Pushpendra Varshney @neelam_22
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2कच्चे आलू
  2. 2 चम्मचअरारोट
  3. 4आलू उबले हुए
  4. 1 कपअनार के दाने
  5. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला
  6. 1/2 छोटी चम्मचभुना जीरा
  7. 1/2 छोटी चम्मचकाला नमक
  8. स्वादानुसारसफेद नमक
  9. 1 कपमीठी चटनी
  10. 1 कपदही फेटा हुआ
  11. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  12. 1 कपधनिये की चटनी
  13. 1 चम्मचनीबू का रस
  14. आवश्यकता अनुसार घी या रिफाइंड तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कच्चे आलू को छीलकर और धोकर कद्दूकस कर लें कद्दूकस किए हुए आलू और को अच्छी तरह पानी से धो धो लें । अब इनको एक कपड़े पर निकाल कर इनका सारा पानी नहीं निचोड़ ले

  2. 2

    अभी कढ़ाई में घी या तेल को गर्म होने के लिए रख दें आप इन कद्दूकस की आलू ओं के कटोरे में डाले उसमें अरारोट डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले

  3. 3

    अभी लोहे की चलनी ले ले और उसमें चारों तरफ टोकरी की शेप में इन कद्दूकसकिये आलूओ को चारों तरफ फैला ले अब चलने को खोलते हुए तेल में डुबोये और जब तक दुगो रहे हैं जब तक कि आलू चलनी को छोड़ना दे

  4. 4

    अच्छी तरह से सीख जाने पर उसको बाहर निकाल ले

  5. 5

    अब तले हुए आलू और कोई कटोरी में निकालें इनमें बना हुआ जीरा चाट मसाला काला नमक और सफेद नमक स्वाद अनुसार डालकर अच्छे से मिक्स कर लें अब इसमें फटा हुआ दही थोड़ी सी मीठी चटनी थोड़ी सी हरी चटनी और नींबू का रस डालकर मिक्स करें

  6. 6

    अब इसमें कटा हुआ हरा धनिया और आधी अनार के दाने डालकर अच्छे से मिला ले

  7. 7

    अब इस चाट को बनाई गई लच्छा टोकरी ओं में डालें अब इनके ऊपर दही फिर मीठी चटनी और ऊपर से अनार के दाने डालकर सजाएं

  8. 8

    आलू की चाट बनाने के लिए उबले हुए आलू हो को छिलके समेत छोटे-छोटे पीस में काट लें अब एक कड़ाही में तेल गरम होने के लिए रखें और जब तेल गरम हो जाए तो इन आलूओ को तेल में डालकर सुनहरा होने तक तल ले

  9. 9

    अबे आलू को एक बड़े कटोरे में डालकर एम में भुना जीरा चाट मसाला काला नमक और सफेद नमक स्वाद अनुसार डाल कर अच्छे से मिला लें अब इसमें मीठी चटनी दही और हरी चटनी और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करें

  10. 10

    अब इसमें अनार के दाने हरा धनिया डालकर अच्छे से मिला ले और फेस चार्ट को बनाई गई लच्छा टोकरी में रखकर ऊपर से दही मीठी चटनी और अनार के दाने डालकर सजाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Pushpendra Varshney
पर

कमैंट्स

Similar Recipes