शाही टोस्ट (Shahi toast recipe in hindi)

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनिट
3 सर्विंग
  1. 6पीस ब्रेड
  2. 1/2 कटोरी घी (तलने के लिए)
  3. 1 कटोरी शक्कर
  4. 1 कटोरी पानी
  5. 2-3इलायची
  6. 7-8पिस्ता
  7. आवश्यकता अनुसारगार्निश के लिए मिठाई मेड़

कुकिंग निर्देश

20मिनिट
  1. 1

    सामग्री इस तरह तैयार करें

  2. 2

    चाशनी बनाने के लिए सबसे पहले:-- एक पैन में एक कप पानी डालें एक कप शक्कर डालें, और धीमी आंच पर से 5 मिनट तक पकाएं, अब इसमें में इलायची पाउडर डालें. और एक तार की चाशनी बनाएं

  3. 3

    अब हमारी चासनी बनकर तैयार हो गई है, और अब गैस बंद कर दें, ब्रेड को कटोरी की मदद से चित्र अनुसार गोल-गोल काट ले, अब एक नॉन स्टिक पैन में घी गर्म करें और कटे हुए गोल ब्रेड को एक-एक करके गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई कर लें,

  4. 4

    इसी तरह सारी ब्रेड को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करके अलग रख दें, अब इन फ्राई करी ब्रेड को एक-एक करके चाशनी में डीप करके बाहर निकाल कर प्लेट में रखते जाएं. अब हमारे शाही टुकड़ा तैयार हो गए हैं

  5. 5

    आप एक सर्विंग ट्रे में सारे शाही टुकड़ा को अरेंज कर ले और ऊपर से चित्र अनुसार मिल्कमेड/ मिठाई मेड से गार्निश करें, और ऊपर से पिस्ता से डेकोरेट करके सर्व करें घर पर बनाई जाने वाली सबसे आसान मिठाई है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesShahi Toast