शाही टोस्ट (shahi toast recipe in Hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel
शेयर कीजिए

सामग्री

10 से 15 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 6पीस ब्रेड के
  2. 150 ग्राम देसी घी तलने के लिए
  3. 100 ग्राम -150 ग्राम चीनी चाशनी के लिए
  4. 10-15बादाम बारीक कटे हुए
  5. 2-3 चम्मचदूध की मलाई
  6. 8-10पिस्ते बारीक कटे हुए
  7. 2 चुटकीछोटी इलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

10 से 15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चीनी में थोड़ा सा पानी डालकर हल्की सी गाढ़ी चाशनी बनाएंगे। ध्यान रहे चाशनी तार वाली नहीं बनानी है।

  2. 2

    अब ब्रेड के मनचाहा शेप काटकर कढ़ाई में घी गर्म करके कुरकुरी होने तक ब्रेड को उलट-पुलट कर धीमी आंच पर घी में तलेगे।

  3. 3

    अब चाशनी ठंडी होने पर गरम ब्रेड को चाशनी में डालकर 2 से 3 मिनट चाशनी में डुबोकर रखेंगे फिर प्लेट में निकालकर ऊपर से मलाई, छोटी इलायची, बादाम और पिस्ता डालकर गरमा गरम कुरकुरी शाही ब्रेड सर्व करेंगे।

  4. 4

    शाही टोस्ट खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और जल्दी बनने वाली मिठाई है।
    यदि कोई मेहमान आ जाए तो झटपट बनने वाली मिठाई है।
    नोट ध्यान रहे ब्रेड तलकर 1 मिनट बाहर रखना है फिर चाशनी में डालना है, तो हमारा शाही टोस्ट कुरकुरा बनेगा।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

कमैंट्स (3)

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesShahi Toast