डेलगोना केन्डी कोफी(dalgona coffee candy recepie in hindi)

Sonal Modi
Sonal Modi @cook_1974
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2कप२ कप गरम दूध
  2. 2टीस्पून२ चम्मच कोफी
  3. 2चम्मच२ चम्मच पानी
  4. डेलगोना केन्डी के लिए
  5. 4 टेबल स्पून४ चम्मच चीनी
  6. 2२ चुटकी बेकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    नोन स्टीक पेन में चीनी डालकर घीमी आंच पर पिगलाए। अब बेकिंग सोडा डाल कर मिक्स कर लें और तुंरत आंच से उतार लें।

  2. 2

    अब घी लगाया प्लेट में निकाल कर ठंडा होने दें।

  3. 3

    कोफी में पानी मिलाकर रख लें। अब गिलास में गरम दूध डालकर उसमें डेलगोना केन्डी तोड़ कर डाले। अब कोफी का मिश्रण डाल कर परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sonal Modi
Sonal Modi @cook_1974
पर

Similar Recipes