बिना यीस्ट अखरोट और मल्टीग्रेन ब्रेड(bina yeast akhrot aur Multigrain bread recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#walnuttwists

सुबह के नाश्ते के लिए ब्रेड हर घर का एक अहं हिस्सा है।
आगर इस ब्रेड को घर मै बिना मैदा के मल्टी ग्रेन आटे से बनाया जाए वो भी बिना यीस्ट के तो मज़ा ही कुछ और है।

बिना यीस्ट अखरोट और मल्टीग्रेन ब्रेड(bina yeast akhrot aur Multigrain bread recipe in hindi)

#walnuttwists

सुबह के नाश्ते के लिए ब्रेड हर घर का एक अहं हिस्सा है।
आगर इस ब्रेड को घर मै बिना मैदा के मल्टी ग्रेन आटे से बनाया जाए वो भी बिना यीस्ट के तो मज़ा ही कुछ और है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४०-४५ मिनिट
४ लोग
  1. 1/2 कपबटर मिल्क (1/2 कप दूध+ 1 चम्मच सफ़ेद सिरका)
  2. 1 चम्मचबेकिंग सोडा + 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
  3. १/४ कप मैदा
  4. १ कप गेहूं का आटा
  5. १/२ कप ओट्स
  6. १/२ कप गाढ़ा दही
  7. १/२ कप दूध
  8. २ बड़ा चम्मच तेल
  9. १/२ चम्मच शहद
  10. १/२ कप दरदरा अखरोट

कुकिंग निर्देश

४०-४५ मिनिट
  1. 1

    एक बड़े बोल मै बटर मिल्क जिसको हमने १/२ कप दूध और १/२ चम्मच सिरका डाल कार बनाया है, को डाल लेंगे उसमें ओट्स,शहद,१/२ कप दूध,१/२ कप दही डाल कर मिलादेंगे और एक तरफ रख देंगे।

  2. 2

    दूसरे बोल मै १ कप गेहूँ का आटा, १/४ कप मैदा, १ चम्मच बेकिंग पाउडर,१/२ चम्मच बेकिंग सोडा और १ चम्मच नमक मिला देंगे।
    १/२ कप दरदरा अखरोट भी मिला देंगे।

  3. 3

    आटे और अखरोट के मिश्रण को तुरंत ही बटर मिल्क और ओट्स वाले मिश्रण मै आराम से मिलाएँगे, धीरे धीरे मिलाएँगे, ओवर मिक्स नही करेंगे इसको तेल से चुपड़ कर रखी ब्रेड टिन मै डाल देंगे टिनको थपथपा देंगे ऊपर से ओट्स और अखरोट के छोटे टुकड़े छिड़क देंगे।

  4. 4

    १८५ डिग्री प्री हीटेड ओवन मै भूरा होने तक कर लेंगे ऐसा करने मै ४० ४५ मिनिट लग सकते है।

  5. 5

    टिन को किचन टोवल से ढक कर १/२ घंटा रख देंगे।

  6. 6

    १/२ घंटे के बाद ठंडा होने पर स्लाइस मै काट लेंगे मक्खन या चीज़ लगा कर या अपनी पसंद के अनुसार ब्रेड को इस्तेमाल करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes