लेयर्ड मसाला चाय (Layered masala chai recipe in hindi)

Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
Lko

लेयर्ड मसाला चाय (Layered masala chai recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोगों के लिए
  1. 2 चम्मच चाय पत्ती
  2. 2टुकड़ा दालचीनी
  3. 1तेज़ पत्ता
  4. 2छोटी इलायची
  5. 11/2 कपदूध
  6. 2 चम्मच मिल्क पाउडर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में चाय के लिए 2 कप पानी ले उसे गैस पे गर्म होने रक्खे ।

  2. 2

    पानी उबलने पर चाय पत्ती,तेज़ पत्ता दालचीनी ओर कुटी इलाइची डाले और 5 से 7 मिनट रंग गाढा होने तक उबाले।

  3. 3

    दूसरी तरफ एक दूसरे बर्तन में दूध को गैस पे गर्म करें उसमे मिल्क पाउडर डालकर अच्छे से उबलने दे ।फिर उतार लें।

  4. 4

    अब चाय को दूसरे बर्तन में छान लें और कांच के ग्लास में नीचे आधे में डाले।

  5. 5

    अब गर्म दूध को बड़े बर्तन मे डालकर बीटर से या हैंड ब्लेंडर से झागदार होने तक फेंटे जब तक फेना ना भर जाय।

  6. 6

    अब आधे लिकर चाय से भरे ग्लास चमच्च से दूध के फेना को धीरे से भरे ऊपर तक भर कर छोड़ दे।

  7. 7

    फिर फेना के साइड से 8 से 10 चमच्च दूध धीरे से डाले फेना ऊपर आने लगेगा फिर ऊपर थोड़ा और फेना डालकर थोड़ी 1 या 2 चमच्च लिकर डाले बीच मे ।

  8. 8

    गरमा गरम लेयर्ड मसाला चाय बिस्कुट या मनचाही स्नैक्स के साथ सर्व करें और एक झागवाली चाय का मज़ा ले और सभी को पिलाय।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
पर
Lko
cooking is my passion I love to cook .
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes