चॉकलेट बिस्कुट आइसक्रीम (Chocolate biscuit ice-cream recipe in Hindi)

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मनिट
3-4 सर्विंग
  1. 2 छोटे पैकेट चॉकलेट बिस्कुट
  2. 1/4 कपचीनी
  3. 1 कपठंडा दूध
  4. 2 टेबल स्पूनदूध का पाउडर
  5. 1/2 कपदूध की मलाई
  6. 1 टेबल स्पूनवनीला एसेंस

कुकिंग निर्देश

15-20 मनिट
  1. 1

    बिस्कुट और चीनीको मिक्सर में अच्छे से पीस कर पाउडर बना लें।

  2. 2

    फिर दूध और दूध की मलाई, वनीला एसेंस दूध का पाउडर डालकर रोक- रोक कर उसको मिक्सर में अच्छे से धुमा ले ध्यान रहे उसमे मलाई है तो लगातार नहीं चलाए।

  3. 3

    अब इस बने मिक्स को एक इयर पैक डब्बे में डाल कर उपर से किसी प्लास्टिक कवर या फॉइल पेपर को आइस क्रीम के घोल पर भिड़ाते हुए अच्छे से ढक दें। और अब ढकन लगा दे।

  4. 4

    2-3 घंटे फ्रिजर में जमाने दे।

  5. 5

    अब फ्रिजर से निकाल कर फिर से जमी हुई आइस क्रीम को मिक्सर में चलाए। ध्यान रहे रोक- रोक कर ही चलानी हैं।

  6. 6

    अब फिर से उसी डब्बे में डाल कर पहले की तरह ही ढक दे।

  7. 7

    7-8 घंटे आइस क्रीम को जमने के लिए छोड़ दें।

  8. 8

    अब हमारी क्रीमी बाजार जैसी आइस क्रीम सर्व करने के लिए तैयार है। ठंडी- ठंडी आइस क्रीम का मजा लें।

  9. 9

    कटोरी में डाल कर उपर से बिस्कुट को छोटा- छोटा तोड़कर या चॉकलेट चिप्स से गार्निश करें। बच्चो को बहुत पसंद आएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes