कुरकुरी भिंडी आलू की सब्जी

Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @rafiquashama
MP
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
  1. 1/2 किलोभिंडी बारीक कटी
  2. 1बड़ा आलू पतले कटे हुए
  3. 1प्याज बारीक कटी हुई
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  7. 1/2 चम्मचअमचूर
  8. नमक स्वादानुसार
  9. तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में तेल डालकर केगर्म करेंगे फिर उसमे कटी हुई भिंडी डाल देंगे और कुरकुरा होने तक तल तल लेंगे फिर उसे प्लेट में निकाल लेंगे

  2. 2

    अब उसी तेल में कटे हुए आलू डालकर सुनहरा होने तक तल लेंगे और प्लेट में निकाल लेंगे फिर उसी में प्याज डालकर सुनहरा होने तक तल लेंगे फिर प्लेट में निकाल लेंगे

  3. 3

    सब को एक बरतन में डाल कर उसमें मिर्चगर्म मसाला डाल देंगे

  4. 4

    फिर उसमे अमचूर और नमक डाल कर अच्छे से मिलायेंगे

  5. 5

    हमारी कुरकुरी भिंडी तैयार है रोटी या दाल चावल के साथ परोसेंगे बहुत ही मजेदार लगती हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @rafiquashama
पर
MP
mujhe pasand hai naya naya khana banana
और पढ़ें

Similar Recipes