दाल मखनी (Dal makhani recipe in hindi)

Jasmin Motta _ #BeingMotta
Jasmin Motta _ #BeingMotta @cook_12567865
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 छोटी कटोरी साबुत काली उड़द
  2. 1/4 कप राजमा
  3. चुटकीभर सोडा
  4. 2 टेबल स्पूनतेल
  5. 1 टी स्पूनजीरा
  6. 1/4 टी स्पूनहींग
  7. मसाला पेस्ट के लिए सामग्री:
  8. 1प्याज कटा हुआ
  9. 1" अदरक
  10. 5-6कलियां लहसुन
  11. 2हरी मिर्च
  12. 1 कपटमाटर की प्युरी
  13. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 टी स्पूनघनिया पाउडर
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 2-3 टेबल स्पूनफ्रेश क्रीम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    साबुत उड़द और राजमा को ३-४ बार पानी से धोकर साफ करें। रात भर भिगोकर रखें। सुबह भिगो पानी निकल कर दुसरा पानी डालकर, सोडा डालकर उड़द और राजमा को प्रेशर कुकर में ५-६ सीटी बजाकर उबाल लें।

  2. 2

    प्याज, अदरक,लहसुन,हरी मिर्च को मिक्सर में बारीक पीस लें। टमाटर की प्युरी बनाए।

  3. 3

    एक कढ़ाई में तेल गरम करें, जीरा और हींग का तड़का लगाएं। प्याज,अदरक,लहसुन,हरी मिर्च का पेस्ट डालें और भूनें जब तक मिश्रण तेल छोड़े।

  4. 4

    अब टमाटर की प्युरी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और ४-५ मिनट तक पकाएं। लाल मिर्च पाउडर और धनियां पाउडर, नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।

  5. 5

    उबालें उड़द और राजमा डालें। १-२ कप गरम पानी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और ३_४ मिनट तक पकाएं। फ्रेश क्रीम डालें और गेस बंद करें।

  6. 6

    स्वादिष्ट पौष्टिक दाल मखनी जीरा राइस के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jasmin Motta _ #BeingMotta
पर

कमैंट्स (48)

Similar Recipes