आम की आइसक्रीम (Aam ki ice cream recipe in Hindi)

Nootan srivastava
Nootan srivastava @cook_24218926
Gorakhpur
शेयर कीजिए

सामग्री

2 लोग
  1. 2आम पका हुआ
  2. 2 चम्मचमैदा
  3. स्वादानुसारचीनी (पिसा हुआ) आम जैसा मीठा हो उसी हिसाब से
  4. आवश्यकता अनुसारकॉफ़ी या चॉकलेट पाउडर
  5. 1 कपदूध
  6. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 1/2 चम्मचकेसर
  8. आवश्यकतानुसारताजी मलाई दूध की

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक भगोना लेंगे उसमे एक, कप दूध रखेंगे, ज़ब दूध में उबाल आ जाएगा तो उसमे 2 चम्मच काफी पाउडर, पिसा हुआ चीनी और, 2 चम्मच मैदा, डालकर 5 मिनट तक कुक करेंगे !

  2. 2

    उसके बाद इसे बाउल मे निकालकर ठंडा कर लेंगे, और और आम को छोटे छोटे टुकड़ो, मे काट लेंगे, अब एक मिक्सचर जार लेंगे कटा हुआ आम, मलाई, तैयार किया मिश्रण, तीनो grinde कर लेंगे !

  3. 3

    अब एक प्लाटिक का टिफिन बॉक्स या डिब्बा लेंगे उसमे बनाये गए मिश्रण को सेट करने लिए 2घंटे तक रख देंगे ! ऊपर से पालीथीन भी लगा देंगे !

  4. 4

    2 घंटे के बाद इसे फ्रिजर से निकालेगे और एक बार फिर मिक्सचर मे ग्राइंड करेंगे grinde करने से इसका रंग चेंज हो जाएगा और ये बिल्कुल मार्किट जैसा दिखेगा उसके बाद फिर इसे उसी डिब्बे में वैसे ही सेट करने के लिए लगभग 5, 6घंटे फ्रिजर रख दे, आप ऊपर से मेवा भी डाल सकते है !

  5. 5

    हो गया एकदम मार्किट जैसा, आइसक्रीम तैयार, यकीन मानिये बच्चों को बहुत पसंद आएगा !

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nootan srivastava
Nootan srivastava @cook_24218926
पर
Gorakhpur
I like to cooking
और पढ़ें

Similar Recipes