पंजाबी छोले (Punjabi chole recipe in Hindi)

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीकाबुली चना
  2. 1/2 चम्मचखाने वाला सोडा
  3. 3लाल टमाटर
  4. 6-7हरी मिर्च
  5. 1टुकड़ा अदरक
  6. 1/2 चम्मचचाय की पत्ती
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1/4 चम्मचहींग
  10. 4 चम्मचधनियां पाउडर
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 2बड़ी इलायची
  14. 3-4लौंग
  15. 4-5काली मिर्च
  16. 1 छोटा टुकड़ा दालचीनी
  17. 2 चम्मचहरी धनियां कटी हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    काबुली चने को 6-7 घंटे के लिए भिगो देते है ।जब यह अच्छे से फूल जाए तो इसे कुकर में डालकर इसमें पानी सोडा व थोड़ा सा नमक डालकर 5-6 सीटी दिला देते हैं ।जब यह अच्छे से गल जाए तो इसे एक बर्तन में निकाल लेते हैं ।

  2. 2

    टमाटर हरी मिर्च व अदरक को मिक्सी में डालकर इसका पेस्ट बना लेते हैं साथ ही इसमें काली मिर्च लौंग बडी इलायची व दालचीनी भी डाल कर पीस लेते है।

  3. 3

    अब एक कढाई में तेल गर्म करके इसमें हींग व जीरा डालकर भूने फिर इसमे हल्दी पाउडर व धनियां पाउडर डालकर भूने ।अब इसमे टमाटर का पेस्ट डालकर चलाए।

  4. 4

    अब इस मिस्रण को कुकर में डालकर इसमें चाय की पत्ती भी डाल दे और 3-4 सीटी दिला देते हैं ।

  5. 5

    अब इस मिस्रण में काबुली चने थोडा सा पानी लाल मिर्च पाउडर व नमक डालकर अच्छे से पका ले ।छोले तैयार है इसे हरी धनियां से गार्निश करके गरमागरम भटूरे के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
पर

Similar Recipes