मलाई वेजी क्रीमी सैंडविच (Malai veggie creamy sandwich recipe in Hindi)

anupama johri
anupama johri @cook_20087509

#emoji
क्यूट फेसेस
ये छोटे छोटे प्यारे से चेहरे बच्चों को आकर्षित करने के लिए तैयार हैं। शाम की छोटी छोटी भूख के लिए झटपट बनने वाला ये स्वादिष्ट स्नैक है।

मलाई वेजी क्रीमी सैंडविच (Malai veggie creamy sandwich recipe in Hindi)

#emoji
क्यूट फेसेस
ये छोटे छोटे प्यारे से चेहरे बच्चों को आकर्षित करने के लिए तैयार हैं। शाम की छोटी छोटी भूख के लिए झटपट बनने वाला ये स्वादिष्ट स्नैक है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4ब्रेड स्लाइस
  2. 1/4 कपमलाई
  3. 1/2 टी स्पूनपिसी चीनी
  4. कुछ बूंदे गुलाब जल एसेंस
  5. 1 टी स्पूननारियल बुरादा
  6. आवश्यकतानुसार किशमिश, काजू, पिस्ता के कुछ बारीक कटे
  7. आवश्यकतानुसार चॉकलेट सिरप
  8. वेज फेस के लिए
  9. 2 टी स्पूनमेयोनीज
  10. 2 बड़े चम्मचबारीक कटी हुई
  11. आवश्यकतानुसार सब्जियां (टमाटर, शिमला मिर्च, प्याज़, गाजर आदि)
  12. 2 टी स्पूनक्रीम या चीज़ या बटर
  13. 1 चम्मचथोड़ा टमाटर सॉस
  14. 1/4 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    वेज सैंडविच फेस के लिए सब्जियों को अगर आप चाहे तो एक पैन में थोड़ा सा स्टिर फ्राई कर ले या ऐसे ही एक बाउल में डाले और उसमे क्रीम /चीज़, मेयोनेज काली मिर्च डाल कर मिक्स करे

  2. 2

    ब्रेड स्लाइस लें और इसे एक कटोरी की मदद से गोल शेप में काट ले । इन्हें नॉन स्टिक तवा पर थोड़ी देर रोस्ट करे। फिर ब्रेड स्लाइस पर थोड़ा सा सॉस या बटर लगा ले उसके ऊपर वेज मिक्सर फैला दे दूसरे स्लाइस से उसे कवर करे । और इसके ऊपर थोड़ा सा मेयोनेज और सॉस मिक्स करके चम्मच से इकसार फ़ैला दे । सब्जियों से फेस की डिज़ाइन बना लें। आंखो के लिए काली मिर्च के दाने चिपका दे

  3. 3

    च।कोलेट मलाई सैंडविच फेस के लिए एक बाउल में मलाई डालकर फेट ले इसमें चीनी,रोज़ वॉटर, कोकोनट पाउडर,और चॉप की हुए मेवा डाल कर मिक्स करे ।

  4. 4

    गोल कटी ब्रेड स्लाइस को तवे पर थोड़ी देर रोस्ट कर ले ताकि थोड़ी कड़क हो जाए अब इस पर मलाई के मिश्रण को फैला दे । और दूसरे स्लाइस से इसे कवर करे । ऊपर से फेस का डिज़ाइन बनाने लिए मलाई और चीनी को मिक्स करके एक्सार फैला दे किशमिश से नाक और पिस्ता से आंख का आकार दें। बॉल्स और आउट लाइन के लिए चॉकलेट सिरप को ब्रश से लगाते हुए आकार दे। क्यूट फेस इमोजी तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anupama johri
anupama johri @cook_20087509
पर

Similar Recipes