मटर पापड़ कटलेट (Matar papad cutlet recipe in Hindi)

Neha Mangalani
Neha Mangalani @cook_6733979
शेयर कीजिए

सामग्री

३०मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपमटर
  2. 1 बड़ा चम्मचबेसन
  3. 1हरी मिर्च
  4. 2-3लहसुन कली
  5. 1 छोटा टुकड़ा अदरक
  6. 1 छोटा चम्मचनींबू का रस
  7. 1 बड़ा चम्मचतेल
  8. 1 बड़ा चम्मचहरा धनिया
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  12. 1/2 छोटा चम्मचसौफ
  13. आवश्यकता अनुसारपानी
  14. 2 बड़े चम्मचकॉर्न फ्लोर
  15. 4पापड़
  16. आवश्यकता अनुसारतलने के लिये तेल
  17. 1/2 छोटा चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

३०मिनट
  1. 1

    मटर अदरक लहसुन हरीमिर्च हराधनिया को एक साथ दरदरा पीस ले

  2. 2

    कढ़ाई मे १चम्मच तेल गरम करके जीरा सौफ तड़का ले मटर का मसाला डालकर सेके

  3. 3

    मसाला थोड़ा सिक जाये तब बेसन नमक लालमिर्च व चाटमसाला डालकर मिला ले थोड़ी देर सेके

  4. 4

    १बड़ा चम्मच पानी व नींबू का रस मिला कर पकाये गैस बंद कर दे मसाले का प्लेट मे निकालकर ठंडा कर ले

  5. 5

    ठंडा हो जाने पर टिक्की का आकार दे

  6. 6

    पापड़ को बारीक टुकड़े मे तोड़ ले,कार्नफ्लोर मे पानी मिलाकर पतला घोल तैयार कर ले,टिक्की को घोल मे डूबोकर फिर पापड़ के टुकड़े से अच्छी तरह लपेट ले,५मिनट छोड़ दे

  7. 7

    कढ़ाई मे तेल गरम करके टिक्की तलने डाले मध्यम आच पर कुरकुरा होने तक तलकर निकाल ले,गरमागरम मटर पापड़ कटलेट को सॉस या चटनी के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Mangalani
Neha Mangalani @cook_6733979
पर

Similar Recipes