ओट्स बनाना चॉकलेट इमोजीस (Oats Banana Chocolate Emojis recipe in Hindi)

Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

#emoji
कुछ इमोजीस बहुत ही मजेदार होते हैं जैसे यह पूप इमोजी जिसे देखकर हंसी रुक नहीं सकती और कुछ इमोजी इतने अट्रैक्टिव होते हैं कि उन्हें देखकर खाने का मन करता है जैसे ये फ़ूड इमोजीस। बच्चे तो इन्हें देख कर बहुत ही खुश होते हैं। मैंने इन्हें ओट्स और बनाना से तैयार किया है जिससे यह हेल्दी भी हो गए हैं और इसमें चॉकलेट फ्लेवर है फिर तो यह बच्चों का बहुत ही फेवरेट हो गया।

ओट्स बनाना चॉकलेट इमोजीस (Oats Banana Chocolate Emojis recipe in Hindi)

#emoji
कुछ इमोजीस बहुत ही मजेदार होते हैं जैसे यह पूप इमोजी जिसे देखकर हंसी रुक नहीं सकती और कुछ इमोजी इतने अट्रैक्टिव होते हैं कि उन्हें देखकर खाने का मन करता है जैसे ये फ़ूड इमोजीस। बच्चे तो इन्हें देख कर बहुत ही खुश होते हैं। मैंने इन्हें ओट्स और बनाना से तैयार किया है जिससे यह हेल्दी भी हो गए हैं और इसमें चॉकलेट फ्लेवर है फिर तो यह बच्चों का बहुत ही फेवरेट हो गया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20मिनट
2लोग
  1. 1 कपओट्स
  2. 1/4 कप चीनी
  3. 1/2 कपदूध
  4. 2केले
  5. 1/4 कप कंडेंस्ड मिल्क
  6. 1/4 कप चॉकलेट सिरप
  7. आवश्यकता अनुसारडेकोरेशन के लिए थोड़ा सा मीठा मावा और मनचाहे फूड कलर

कुकिंग निर्देश

15 से 20मिनट
  1. 1

    कोट्स चीनी और दूध निकाल लें

  2. 2

    अब मिक्सी के जार में ओट्स को पीस लेंगे फिर उसमें केले को काट लेंगे फिर दूध और चीनी डालकर पेस्ट बना लें

  3. 3

    गैस पर कढ़ाई रखेंगे इस पेस्ट को और कंडेंस मिल्क को डालेंगे और लगातार स्प्रेचुला से उसे चलाएंगे (अगर कंडेंस मिल्क आपके पास ना हो तो आप चार चम्मच दूध का पाउडर या दूध गाढ़ा कर कर भी डाल सकते हैं)जब पेस्ट गाढ़ा हो जाए और कढ़ाई छोड़ने लगे तब उसमें चॉकलेट सिरप डालेंगे

  4. 4

    अच्छे से मिक्स करके गैस ऑफ कर देंगे अब पेस्ट के ठंडा होने पर अपने मनचाहे शेप में इमोजी बना लेंगे डेकोरेशन के लिए मैंने इसमें मावे में फूड कलर और चीनी मिक्स करके सजाया है

  5. 5

    प्यारे प्यारे हमारे पूप इमोजीस बनकर तैयार हैं जो देखने में बहुत ही अट्रैक्टिव लग रहे हैं और यह बच्चों को बहुत ही पसंद आने वाले हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
पर
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

Similar Recipes