बनाना ओटस पैन केक (banana oats pancake recipe in Hindi)

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#AWC
#ap3
बच्चों को पैन केक बहुत ही अच्छे लगते हैं और वह भी उनका फेवरेट बनाना और उसके साथ चॉकलेट सॉस हो जाए तो फिर कहना हीं क्या
तो चलिए आज हम बनाते हैं बनाना ओट्स पैन केक

बनाना ओटस पैन केक (banana oats pancake recipe in Hindi)

#AWC
#ap3
बच्चों को पैन केक बहुत ही अच्छे लगते हैं और वह भी उनका फेवरेट बनाना और उसके साथ चॉकलेट सॉस हो जाए तो फिर कहना हीं क्या
तो चलिए आज हम बनाते हैं बनाना ओट्स पैन केक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 व्यक्ति
  1. 1केला
  2. 1/2 कटोरीओट्स
  3. 1/2आटा या मैदा
  4. 1 कपदूध
  5. 1 चुटकीनमक
  6. 1/4 चम्मचमीठा सोडा
  7. 1/4 चम्मचदालचीनी पाउडर
  8. 1 चम्मचगुड़ का चूरा या चीनी (स्वादानुसार)
  9. 1/4 कटोरीमिक्स ड्राई फ्रूट
  10. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  11. 1/2केले के टुकड़े
  12. 1-2 चम्मचचॉकलेट सॉस

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले हम सारी चीजों को एक जगह इकट्ठा करेंगे और फिर मिक्सी का जार लेंगे और उसमें एक एक करके हम सारी चीजें डालते जाएंगे

  2. 2

    केला ओट्स आटा ड्राई फ्रूट मीठा सोडा गुड़ का चूरा वनीला एसेंस नमक दूध ड्राई फ्रूट

  3. 3

    सबको डाल कर और अंत में दूध डालकर सबको अच्छे से ग्राइंड कर लेंगे

  4. 4

    अब एक नॉन स्टिक पैन गर्म करेंगे और उसमें थोड़ा सा तेल लगाएंगे और फिर पैन केक बनाएंगे और दोनों तरफ से अच्छे से शेक लेंगे कवर करके

  5. 5

    इसी तरह से हम और भी पैन केक बना लेंगे और फिर इन्हें सर्व करने के लिए हम पैन केक के ऊपर चॉकलेट सॉस डालेंगे और फिर केले के टुकड़ों से सजाकर सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes