साबुदाना टिक्की चाट के साथ सफेद मटर

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#Ebook2020
#State2
#Auguststar
#Star
यु । पी । की मशहुर साबुदाना टिक्की चाट,सफेद मटर के साथ।

साबुदाना टिक्की चाट के साथ सफेद मटर

#Ebook2020
#State2
#Auguststar
#Star
यु । पी । की मशहुर साबुदाना टिक्की चाट,सफेद मटर के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 4आलू उबले हुये
  2. 2 कपसाबुदाना 3 घण्टा भीगा हुआ
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1 कटोरीधनिया पत्ता
  5. 1 कपमूगफली दरदरी पीसी हुई
  6. 1 चमचनमक
  7. 1 चमचलाल मिर्च पीसी
  8. 1 चमचअमचुर
  9. 1 चमचजीरा पीसा
  10. 1/2 चमचकाली मिर्च
  11. 250 ग्रामसफेद मटर । 4 घण्टे पहले भीगा दे
  12. 2आलू उबले हुये
  13. 2 चमचबेसन
  14. 6टमाटर की प्युरी
  15. 2हरी मिर्च
  16. 1 चमचनमक
  17. 1 चमचकाशमिरी लाल मिर्च
  18. 1हल्दी
  19. 1 चमचगरम मसाला
  20. 1 चमचअमचुर
  21. 4 चमचतेल सब्जी के लिये
  22. जरूरत अनुसार तेल टिक्की तलने के लिये

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सफेद मटर और 2 आलू को धो कर 3 सीटी लगा ले कुकर मे ।फिर गैस पर कड़ाई रखे ।4 चमच तेल डाले,जीरा 1 चमच,1 तेज पत्ता डाले ।2 चमच बेसन को भूने और पानी डाले फिर मटर और आलू को डाले,टमाटर की प्युरी को डाले ।

  2. 2

    1 चमच नमक,1 चमच लाल मिर्च, आधा चमच हल्दी,1 चमच जीरा पीसा,1 चमच गरम मसाला,और1 चमच अमचूर पाउडर डाले ।थोड़ा भुने और 2 कप पानी डाले ।उबलने के बाद गेस बन्द कर दे ।सब्जी बन गई ।

  3. 3

    4 आलू उबले हुये,2 कप साबुदाना भीगे हुये,2हरी मिर्च,धनिया पत्ता,1चमच नमक,लाल मिर्च 1 चमच,1 चमच अमचुर,1 चमच गरम मसाला,1 चमच जीरा,1 कटोरी फली दरदरी पीसी हुई,आधा चमच काली मिर्च ।सब को मिला ले ।फिर टिक्की तल ले ।

  4. 4

    अब प्लेट मे टिक्की डाले उपर से मटर की सब्जी डाले,हरी चटनी,दही फेटी हुई,प्याज,चाट मसाला,जीरा,इमली चटनी और उपर से 1 खस्ता को चुरा कर डाल दे। तैयार है टिक्की मटर चाट खाईये और सब को बना कर खिलाईये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes