चीज़ ऐग्ग टोस्ट (cheese egg toast recipe in Hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#auguststar
#30
प्रायः ब्रेड का नाशता हर घर में खाया जाता है। वैसे तो ब्रेड का उपयग बहुत सारी डिशिज़ बनाने में होता है। मैं जो ब्रेड टोस्ट की रेसिपी शेयर कर रही हूँ वो न केवल झटपट बनने वाली रेसिपी है बल्कि यह रेसिपि कार्बोहाईड्रेड, प्रोटीन, विटामिन व कैलशियम से भरपूर है।

चीज़ ऐग्ग टोस्ट (cheese egg toast recipe in Hindi)

#auguststar
#30
प्रायः ब्रेड का नाशता हर घर में खाया जाता है। वैसे तो ब्रेड का उपयग बहुत सारी डिशिज़ बनाने में होता है। मैं जो ब्रेड टोस्ट की रेसिपी शेयर कर रही हूँ वो न केवल झटपट बनने वाली रेसिपी है बल्कि यह रेसिपि कार्बोहाईड्रेड, प्रोटीन, विटामिन व कैलशियम से भरपूर है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

8-10 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 6-8ब्रेड स्लाइस नारमल / ब्राउन ब्रेड कोई भी ले सकते हैं।
  2. 4अंडे
  3. 3-4चीज़ स्लाइस
  4. आवश्यकतानुसारचीज़ स्परेड(आप्शनल)
  5. आवश्यकतानुसारआरिगेनो
  6. स्वादानुसारचिल्ली फ्लेक्स
  7. स्वादनुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसारब्रेड क्रम्बस
  9. 2 चम्मचबटर
  10. 1/2 चम्मचकाली मिर्च

कुकिंग निर्देश

8-10 मिनट
  1. 1

    सारी सामग्री एकत्रित कर लें। सबसे पहले एक ब्रेड पर बटर लगाएं ।अब उस पर चीज़ स्लाई़ रख दें। अब दूसरी ब्रेड पर चीज़ स्परेड लगाएं व दोनों ब्रेड पिसिज़ को जोड दें।

  2. 2

    अब एक बाउल में अडें फेटें। उसमें नमक,काली मिर्ची,ओरिगेनों व चिली फ्लेक्सडालें व अच्छे से मिक्स करें।अब ब्रेड स्लाइस को अडें के बैटर में डिप करें। दोनों साईड से स्लाइस पर अच्छी तरह बैटर लगाएं।

  3. 3

    अब ब्रेड को ब्रेड क्रम्ब से दोनों तरफ से कवर करें व इसे नानस्टिक तवे पर घी या बटर लगाकर गोल्डन बराउन होने तक सेकें। हमारे चीज़ एग्ग टोस्ट तैयार है। इसे हाट मिल्क के साथ सर्व करें।

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes