आलू साबूदाना फलाहारी (Aloo sabudana falahari recipe in Hindi)

TARA SAINI
TARA SAINI @cook_25902116
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 2 कपसाबूदाना
  2. 2आलू
  3. 4हरी मिर्च
  4. 1टमाटर
  5. 1निम्बू
  6. 1 कपमूगफली के दाने
  7. स्वादनुसारसेंधा नमक
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  9. 1/2 चम्मचहल्दी
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. आवश्यकतानुसार हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले साबूदाने को 2 घण्टे के लिए भिगोकर रख दो

  2. 2

    2 घण्टे बाद साबूदाने को छलनी में निकल ले ताकि उसका बचा बुआ पानी निथर जाए

  3. 3

    अब कड़ाई में तेल डालें तेल गर्म होने पर मूगफली हल्की तल लेवे। और सारी मूंगफली कड़ाई से निकल लेवे ।

  4. 4

    अब उसी तेल में जीरा डालें । जीरा तड़कने पर हरी मिर्च डालें उसके बाद आलू और टमाटर काट कर उसमें डाल दे । अब उसमे सेंधा नमक हल्दी और लाल मिर्च डालें और तली हुई मूंगफली भी डाल दे ।

  5. 5

    अब थोड़ी देर बाद अच्छे से पकने पर साबूदाना डाल दे और अच्छे से पकने दे अब उसमे हरा धनिया डाल दे और नींबू डाल कर कड़ाई से प्लेट में सर्व करें । आलू साबुदाना फलाहारी तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
TARA SAINI
TARA SAINI @cook_25902116
पर

Similar Recipes