गुलाब जामुन (Gulab Jamun Recipe In Hindi)

Shaily Varshney
Shaily Varshney @cook_26352021
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
5 लोग
  1. 250 ग्रामखोया
  2. 1 चम्मचमैदा
  3. 8-10बताशे
  4. 400 ग्रामचाशनी के लिए - चीनी
  5. 1/2 ग्लासपानी
  6. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में मावा (खोया) हाथ से अच्छी तरह मैश करें. मावे में गुठलियां नहीं पड़नी चाहिए.
    - अब मावे में बेकिंग 1 चम्मच मैदा मिलाकर गूंदें, इसे न तो ज्यादा सख्त हो और न ही बहुत नर्म. ध्यान रहे मावा-मैदा सूखा नहीं रहना चाहिए. यदि सूखा लग रहा है तो हथेलियों को पानी से गीला करके उसे फिर गूंद लें.
    - जब मावा-मैदा का गिश्रण अच्छी तरह गुंद कर तैयार हो जाए, तो इसको बराबर के छोटे बॉल में बांट लें. बॉल में बताशे रख के अच्छे से नरम करले.
    - अब गैस पर एक कड़ाही में घी गर्म करें.

  2. 2

    गुलाब जामुन बॉल्स डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें.
    - जब घी ठंडा होने लगे तो कड़ाही में बॉल्स डालने से पहले आंच तेज करके घी गरम करें और फिर गैस धीमी करके गुलाब जामुन सेंक लें. इन्हें सेंक कर एक प्लेट में निकाल कर रखें.

  3. 3

    चाश्नी बनाने की विधि-

    - चाशनी के लिए एक बर्तन में चीनी और पानी डालकर गैस पर धीमी आंच में रख दें और चीनी के घुलने तक इसे एक बड़ी चम्मच की मदद से चलाते रहें.
    - जब चीनी घुल जाए, तो आंच तेज करके चाशनी को उबालें.
    - अब चाशनी में दूध मिलाकर, उसे तेज आंच पर ही उबलने दें.
    - चाशनी को थोड़ा गाढ़ा होने तक पकाएं. एक चम्मच में चाशनी लेकर उसे उंगली से चिपका कर देखें. यदि एक तार बनने लगे तो गैस बंद कर दें. वरना थोड़ा और पकाएं और फिर चेक करें.

  4. 4

    इसके बाद चाशनी को एक छलनी से छान कर, फिर से गैस पर रख दें, और इसमें पिसी हुई इलायची मिलाकर एक मिनट तक और पकाएं.
    - गैस बंद कर दें और इस तैयार चाशनी में गुलाब जामुन डाल दें. आधे घण्टे में गुलाब जामुन चाशनी को अच्छी तरह सोख लेंगे.
    - तैयार स्वादिष्ट गुलाब जामुन, कटोरियों में रख कर खाएं और खिलाएं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shaily Varshney
Shaily Varshney @cook_26352021
पर

Similar Recipes