गुलाब जामुन (Gulab jamun recipe in Hindi)

Muskan Sonik
Muskan Sonik @cook_17370727
Amritsar
शेयर कीजिए

सामग्री

6 सर्विंग
  1. सामग्री-
  2. 100 ग्राम मावा (खोया)
  3. 1 बड़ा चम्मच मैदा,
  4. 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा
  5. आवश्यकता अनुसारदेसी घी
  6. चाशनी के लिए सामग्री-
  7. 2 कप चीनी
  8. 4हरी इलायची पिसी हुई
  9. 2 कप पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    विधि- एक बर्तन में मावा (खोया) हाथ से अच्छी तरह मैश करें मावे में गुठलियां नहीं पड़नी चाहिए अब मावे में बेकिंग सोडा और मैदा मिलाकर गूंदें जब मावा-मैदा का गिश्रण अच्छी तरह गुंद कर तैयार हो जाए, तो इसको बराबर के छोटे बॉल में बांट लें।

  2. 2

    अब गैस पर एक कड़ाही में घी गरम कर ले। आंच धीमी करके घी में गुलाब जामुन बॉल्स डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें. अब एक प्लेट में निकाल कर रखें।

  3. 3

    चाश्नी बनाने की विधि- एक बर्तन में चीनी और पानी डालकर आंच में रख दें। यदि एक तार बनने लगे तो गैस बंद कर दें। और इसमें पिसी हुई इलायची मिलाकर एक मिनट तक और पकाएं।

  4. 4

    इस तैयार चाशनी में गुलाब जामुन डाल दें।और थोडी देर मे गुलाब जामुन तैयार।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Muskan Sonik
Muskan Sonik @cook_17370727
पर
Amritsar

Similar Recipes