एग चीज़ टोस्ट (Egg cheese toast recipe in Hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट ।
2 लोग ।
  1. 8पीस ब्रेड
  2. 4अण्डे
  3. 3चीज़ क्युब
  4. 1/4काली मिर्च
  5. 1 चुटकीनमक
  6. आवश्यकतानुसार तेल फ्राई करने के लिये

कुकिंग निर्देश

20 मिनट ।
  1. 1

    2 अण्डे,2 चीज़ क्युब या चीज़ सलाइस,4 पीस ब्रेड।सब निकाल ले ।

  2. 2

    2 अण्डे को 1 बाउल मे डाले उस मे 1 चुटकी नमक,और 1/2 चमच काली मिर्ची डाले ।और चीज़ को कद्दुकस कर ले उसमे और अच्छे से मिला ले ।

  3. 3

    अब ब्रेड मे चमचे से डाले चारो तरफ फैला दे और फिर दुसरा पीस उसके उपर रखे ।फिर उसको तिरछा काटे ।

  4. 4

    फिर गैस पर कड़ाई रखे और एक,एक कर फ्राई कर ले ।आप इसे तवे पर भी शेक सकते है ।मैने फ्राई किया है ।ये बहुत ही टेस्टी होती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes