गुलाबी प्याज़ का अचार (gulabi pyaz ka achar recipe in Hindi)

Mannpreet's Kitchen
Mannpreet's Kitchen @MDKR
Chapeheda

गुलाबी प्याज़ का अचार (gulabi pyaz ka achar recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
३-४ लोग
  1. 5-6छोटे प्याज ।
  2. 1 चम्मचहरी प्याज़ कटे हुए।
  3. 4 बड़े चम्मचतेल।
  4. 4 चम्मचअचार का मसाला।
  5. अचार के मसाले में क्या-क्या है देखिए -:
  6. 1 चम्मचसौंफ दरदरी पीसी हुई।
  7. 1 चम्मचकाला जीरा।
  8. 1 चम्मचजीरा।
  9. 1/2 चम्मचराई।
  10. 1 चम्मचपीली सरसों पीसी हूई।
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर।
  12. 1 चम्मचअमचूर पाउडर।
  13. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर।
  14. 1/2 चम्मचहींग।
  15. स्वाद अनुसार।नमक
  16. तड़का सामग्री-:
  17. 1/2 चम्मच जीरा,
  18. 1/2 चम्मच राई,
  19. 1/2 चम्मच सौंफ,
  20. 1/2 चम्मचतिल।

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले प्याज़ और हरे प्याज़ धोकर के काटले । जैसा की फोटो में बताया है। कढ़ाई में तेल चढ़ा के तड़का लगाना। अब उसमें प्याज़ डालें।

  2. 2

    अब मसाला डालकर अच्छे से मिलाने और 2 मिनट के लिए पकाले ।

  3. 3

    किसी भी पराठे के साथ परोसे और स्टोर करके रख सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mannpreet's Kitchen
पर
Chapeheda

कमैंट्स

Similar Recipes