मेथी के पकोड़े (Methi ke pakode recipe in Hindi)

Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania)
Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania) @cook_22981212
गुरुग्राम

मेथी के पकोड़े (Methi ke pakode recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मि०
4 लोग
  1. 250 ग्राममेथी
  2. 2 कप बेसन
  3. 1 पिंचहींग
  4. 1/4 छोटी चम्मचअजवाइन
  5. 1"अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
  6. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 2-3हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  8. 1 छोटी चम्मच से थोडा़ ज्यादा या स्वादानुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसार तेल पकौड़े तलने के लिये

कुकिंग निर्देश

30 मि०
  1. 1

    बेसन को किसी बर्तन में निकाल लीजिये. इसमें हींग, अजवाइन, लाल मिर्च पाउडर, अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च और नमक डालकर पानी की सहायता से गुठलियां समाप्त होने तक गाढ़ा घोल बना लीजिए. घोल को 10 मिनिट के लिये रख दीजिये ताकि ये अच्छे से बनकर तैयार हो जाए.

  2. 2

    मेथी के पत्ते तोड़ कर साफ कर लीजिये, पत्तों को 2 बार साफ पानी से धोइये और धुले हुये पत्ते छलनी या थाली में तिरछा करके इस तरह रखिये कि पत्तों से अतिरिक्त पानी निकल जाय. इन पत्तों को बारीक काट लीजिये. बेसन के घोल में कटी हुई मेथी डाल कर मिला दीजिए, यदि घोल गाढ़ा लग रहा जो तब थोड़ा और पानी डालकर, घोल को 2-3 मिनिट फिर से अच्छी तरह फैट लीजिये.

  3. 3

    कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. चमचे से थोड़ा सा घोल उठाइये और गरम तेल में डालिये, जितने पकौड़े तेल में अच्छी तरह डूब सकें डाल दीजिये, पकोड़ों को पलट पलट कर ब्राउन होने तक तल लीजिये. आग मीडियम हाई या मीडियम रखें. तले हुये पकौड़े टिशु पेपर बिछी प्लेट में निकाल लीजिए. बचे हुये घोल से भी इसी तरह पकौड़े बना कर तैयार कर लीजिये.

  4. 4

    एक बार के पकौडे़ तलने में 5-6 मिनिट का समय लग जाता है.
    गरमा गरम मेथी के पकौडे़ बनकर तैयार हैं. इन्हें आप टमाटर सॉस या हरे धनिये की चटनी के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rachna Anshuman Dubey (Vittlesmania)
पर
गुरुग्राम
मुझे खाना खाना और बनाना बहुत पसंद है
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes